राजस्थान : मिट्टियाँ
Q. 1. निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी में कैल्शियम तथा फॉस्फोरस की कमी पायी जाती है ?
(1) मध्यम काली मिट्टी ✔
(2) काँप मिट्टी
(3) मिश्रित लाल और काली मिट्टी
(4) भूरी रेतीली मिट्टी
Q. 2. क्षारीय भूमि का (PH) कितना है ?
(1) 4.5
(2) 6.7
(3) 8.6 से अधिक ✔
(4) 7.6 से अधिक
Q. 3. ऊसर भूमि किसे कहते हैं ?
(1) नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को
(2) खारी एवं लवणीय भूमि को ✔
(3) सागर के किनारे की भूमि को
(4) पर्वतीय प्रदेशों पर स्थित भूमि को
Q. 4. कथन (A) - राजस्थान में पाई जाने वाली सीरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती है |
कारण (R) - सीरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है |
कूट : -
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है |
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है |✔
(3) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है |
(4) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है |
Q. 5. राजस्थान में बंजर भूमि विकास के सम्बन्ध में निम्न कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए |
(i) राज्य में वर्तमान (2013-14) में भू-उपयोग हेतु कुल प्रतिवेदित क्षेत्र में लगभग 19 प्रतिशत भूमि बंजर भूमि है |
(ii) राज्य में गत 30 वर्षों में पुरानी पड़त भूमि में लगभग 18 प्रतिशत की कमी आई है |
(iii) राज्य में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का उत्तरदायित्व राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड का है |
(iv) राज्य में एकीकृत बंजर भूमि विकास योजना स्वीडिश अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजन्सी (SIDA) के सहयोग से वर्तमान में 10 जिलों में चल रही है |
कूट :
(1) i और ii ✔
(2) i और iii
(3) ii और iv
(4) i, ii और iv
Q. 6. जल द्वारा अपरदन की समस्या राज्य के जिस भाग में व्यापक रूप से विद्यमान है, वह है -
(1) दक्षिणी और पश्चिमी भाग
(2) दक्षिणी और पूर्वी भाग ✔
(3) पश्चिमी और उत्तरी भाग
(4) पूर्वी और उत्तरी भाग
Q. 7. राजस्थान में मिट्टी का कौन सा प्रकार सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तृत है ?
(1) लाल और पीली मिट्टी
(2) लाल और काली मिट्टी
(3) रेतीली मिट्टी ✔
(4) काँप मिट्टी
Q. 8. वायु अपरदन की समस्या का प्रभावी समाधान करने के लिये कौन सा प्रयास करेंगे ?
(1) तालाब बनाना
(2) खेतों पर मेड़ बनवाना
(3) वृक्षों की पट्टी विकसित करना ✔
(4) चरागाहों का विकास
Q. 9. अधिक समय तक नमी का बना रहना कौन सी मिट्टी की विशेषता है ?
(1) लाल और पीली मिट्टी ✔
(2) भूरी रेतीली मिट्टी
(3) काँप मिट्टी
(4) मध्यम काली मिट्टी
Q. 10. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है
(1) बनास नदी का प्रवाह - क्षेत्र
(2) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(3) हाड़ौती पठार
(4) अरावली के दोनों तरफ के भाग
Q. 11. लवणीय एवं क्षारीय मिट्टी सुधारक रसायन है -
(1) जिप्सम
(2) फॉस्फो - जिप्सम
(3) गंधक का अम्ल
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 12. राजस्थान में जल द्वारा मृदा अपरदन से प्रभावित है -
(1) उत्तरी जिले
(2) पश्चिमी जिले
(3) दक्षिणी - पश्चिमी जिले
(4) दक्षिणी - पूर्वी जिले ✔
Q. 13. राजस्थान में बालुका स्तूप वाले क्षेत्रों में पाई जाने वाली मिट्टी है -
(1) लाल दोमट
(2) पीली - भूरी बलुई ✔
(3) भूरी मटियार दोमट
(4) भूरी दोमट
Q. 14. लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है -
(1) बूँदी - झालावाड़
(2) उदयपुर - डूंगरपुर ✔
(3) अजमेर - पाली
(4) जयपुर - सीकर
Q. 15. लवणीय एवं क्षारीय मिट्टियों वाले क्षेत्रों में होने वाली लाभदायक फसल / फसलें हैं -
(1) आलु
(2) कपास
(3) गेहूँ
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 16. हाड़ौती पठार की मिट्टी किस प्रकार की है?
(1) भूरी
(2) लाल
(3) कछारी
(4) मध्यम काली ✔
Q. 17. कपास व नकदी फसलों की कृषि के लिए उपयुक्त मिट्टी है -
(1) काली मिट्टी ✔
(2) लाल दोमट मिट्टी
(3) कछारी मिट्टी
(4) मिश्रित लाल पीली मिट्टी
Q. 18. 'वालरा' क्या है?
(1) मिट्टी की एक समस्या
(2) आदिवासियों द्वारा की जाने वाली परम्परागत कृषि ✔
(3) मिट्टी का एक प्रकार
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 19. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है -
(1) खेतों में जिप्सम का उपयोग ✔
(2) शुष्क कृषि
(3) सघन वृक्षारोपण
(4) समोच्चरेखीय जुताई
Q. 20. राजस्थान के पूर्वी भाग में मिट्टी के उपजाऊ बने रहने का क्या कारण है?
(1) नियमित सिंचाई
(2) पर्याप्त वर्षा
(3) प्रतिवर्ष नवीन मिट्टी का जमाव
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 21. राजस्थान में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र है -
(1) बीकानेर - जोधपुर
(2) बाड़मेर - जैसलमेर
(3) कोटा - बूँदी
(4) भरतपुर - धौलपुर ✔
Q. 22. वह मिट्टी जो राजस्थान के उदयपुर, भीलवाड़ा और पश्चिमी अजमेर जिले में प्रायः मिलती है -
(1) लाल-पीली मिट्टी ✔
(2) लुहारी मिट्टी
(3) काली मिट्टी
(4) काँप मिट्टी
Q. 23. मृदा की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए कौन सी खाद काम में ली जाती है?
(1) यूरिया
(2) अमोनियम सल्फ़ेट
(3) हड्डी की खाद
(4) गोबर व हरी खाद ✔
Q. 24. राजस्थान के किस पड़ोसी राज्य की सीमा पर नदी द्वारा भयंकर कटाव उत्पन्न होता है?
(1) गुजरात
(2) मध्यप्रदेश ✔
(3) हरियाणा
(4) पंजाब
Q. 25. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी फसल उगाई जाती है?
(1) चावल
(2) गन्ना
(3) उड़द ✔
(4) गेहूँ
Q. 26. 'सेम' क्या है?
(1) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या ✔
(2) मिट्टी का एक प्रकार
(3) कृषि का एक परम्परागत तरीका
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 27. राजस्थान में सर्वाधिक बीहड़ भूमि के विस्तार वाले जिले हैं -
(1) बांसवाड़ा और डूंगरपुर
(2) सवाई माधोपुर और करौली ✔
(3) कोटा और झालावाड़
(4) धौलपुर और अलवर
Q. 28. चंबल और माही बेसिन में मिलने वाली मिट्टी है -
(1) काली मटियार दोमट मिट्टी ✔
(2) लाल दोमट मिट्टी
(3) भूरी मटियार दोमट मिट्टी
(4) भूरी दोमट मिट्टी
Q. 29. राजस्थान में वायु द्वारा मृदा अपरदन से प्रभावित है -
(1) उत्तरी जिले
(2) पूर्वी जिले
(3) दक्षिणी जिले
(4) पश्चिमी जिले ✔
Q. 30. क्षारीय मिट्टी का पी० एच० होता है -
(1) 5 से कम
(2) 8.5 से अधिक ✔
(3) 0 से कम
(4) 10 से कम
Q. 1. निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी में कैल्शियम तथा फॉस्फोरस की कमी पायी जाती है ?
(1) मध्यम काली मिट्टी ✔
(2) काँप मिट्टी
(3) मिश्रित लाल और काली मिट्टी
(4) भूरी रेतीली मिट्टी
Q. 2. क्षारीय भूमि का (PH) कितना है ?
(1) 4.5
(2) 6.7
(3) 8.6 से अधिक ✔
(4) 7.6 से अधिक
Q. 3. ऊसर भूमि किसे कहते हैं ?
(1) नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को
(2) खारी एवं लवणीय भूमि को ✔
(3) सागर के किनारे की भूमि को
(4) पर्वतीय प्रदेशों पर स्थित भूमि को
Q. 4. कथन (A) - राजस्थान में पाई जाने वाली सीरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती है |
कारण (R) - सीरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है |
कूट : -
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है |
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है |✔
(3) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है |
(4) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है |
Q. 5. राजस्थान में बंजर भूमि विकास के सम्बन्ध में निम्न कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए |
(i) राज्य में वर्तमान (2013-14) में भू-उपयोग हेतु कुल प्रतिवेदित क्षेत्र में लगभग 19 प्रतिशत भूमि बंजर भूमि है |
(ii) राज्य में गत 30 वर्षों में पुरानी पड़त भूमि में लगभग 18 प्रतिशत की कमी आई है |
(iii) राज्य में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का उत्तरदायित्व राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड का है |
(iv) राज्य में एकीकृत बंजर भूमि विकास योजना स्वीडिश अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजन्सी (SIDA) के सहयोग से वर्तमान में 10 जिलों में चल रही है |
कूट :
(1) i और ii ✔
(2) i और iii
(3) ii और iv
(4) i, ii और iv
Q. 6. जल द्वारा अपरदन की समस्या राज्य के जिस भाग में व्यापक रूप से विद्यमान है, वह है -
(1) दक्षिणी और पश्चिमी भाग
(2) दक्षिणी और पूर्वी भाग ✔
(3) पश्चिमी और उत्तरी भाग
(4) पूर्वी और उत्तरी भाग
Q. 7. राजस्थान में मिट्टी का कौन सा प्रकार सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तृत है ?
(1) लाल और पीली मिट्टी
(2) लाल और काली मिट्टी
(3) रेतीली मिट्टी ✔
(4) काँप मिट्टी
Q. 8. वायु अपरदन की समस्या का प्रभावी समाधान करने के लिये कौन सा प्रयास करेंगे ?
(1) तालाब बनाना
(2) खेतों पर मेड़ बनवाना
(3) वृक्षों की पट्टी विकसित करना ✔
(4) चरागाहों का विकास
Q. 9. अधिक समय तक नमी का बना रहना कौन सी मिट्टी की विशेषता है ?
(1) लाल और पीली मिट्टी ✔
(2) भूरी रेतीली मिट्टी
(3) काँप मिट्टी
(4) मध्यम काली मिट्टी
Q. 10. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है
(1) बनास नदी का प्रवाह - क्षेत्र
(2) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(3) हाड़ौती पठार
(4) अरावली के दोनों तरफ के भाग
Q. 11. लवणीय एवं क्षारीय मिट्टी सुधारक रसायन है -
(1) जिप्सम
(2) फॉस्फो - जिप्सम
(3) गंधक का अम्ल
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 12. राजस्थान में जल द्वारा मृदा अपरदन से प्रभावित है -
(1) उत्तरी जिले
(2) पश्चिमी जिले
(3) दक्षिणी - पश्चिमी जिले
(4) दक्षिणी - पूर्वी जिले ✔
Q. 13. राजस्थान में बालुका स्तूप वाले क्षेत्रों में पाई जाने वाली मिट्टी है -
(1) लाल दोमट
(2) पीली - भूरी बलुई ✔
(3) भूरी मटियार दोमट
(4) भूरी दोमट
Q. 14. लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है -
(1) बूँदी - झालावाड़
(2) उदयपुर - डूंगरपुर ✔
(3) अजमेर - पाली
(4) जयपुर - सीकर
Q. 15. लवणीय एवं क्षारीय मिट्टियों वाले क्षेत्रों में होने वाली लाभदायक फसल / फसलें हैं -
(1) आलु
(2) कपास
(3) गेहूँ
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 16. हाड़ौती पठार की मिट्टी किस प्रकार की है?
(1) भूरी
(2) लाल
(3) कछारी
(4) मध्यम काली ✔
Q. 17. कपास व नकदी फसलों की कृषि के लिए उपयुक्त मिट्टी है -
(1) काली मिट्टी ✔
(2) लाल दोमट मिट्टी
(3) कछारी मिट्टी
(4) मिश्रित लाल पीली मिट्टी
Q. 18. 'वालरा' क्या है?
(1) मिट्टी की एक समस्या
(2) आदिवासियों द्वारा की जाने वाली परम्परागत कृषि ✔
(3) मिट्टी का एक प्रकार
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 19. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है -
(1) खेतों में जिप्सम का उपयोग ✔
(2) शुष्क कृषि
(3) सघन वृक्षारोपण
(4) समोच्चरेखीय जुताई
Q. 20. राजस्थान के पूर्वी भाग में मिट्टी के उपजाऊ बने रहने का क्या कारण है?
(1) नियमित सिंचाई
(2) पर्याप्त वर्षा
(3) प्रतिवर्ष नवीन मिट्टी का जमाव
(4) उपर्युक्त सभी ✔
Q. 21. राजस्थान में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र है -
(1) बीकानेर - जोधपुर
(2) बाड़मेर - जैसलमेर
(3) कोटा - बूँदी
(4) भरतपुर - धौलपुर ✔
Q. 22. वह मिट्टी जो राजस्थान के उदयपुर, भीलवाड़ा और पश्चिमी अजमेर जिले में प्रायः मिलती है -
(1) लाल-पीली मिट्टी ✔
(2) लुहारी मिट्टी
(3) काली मिट्टी
(4) काँप मिट्टी
Q. 23. मृदा की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए कौन सी खाद काम में ली जाती है?
(1) यूरिया
(2) अमोनियम सल्फ़ेट
(3) हड्डी की खाद
(4) गोबर व हरी खाद ✔
Q. 24. राजस्थान के किस पड़ोसी राज्य की सीमा पर नदी द्वारा भयंकर कटाव उत्पन्न होता है?
(1) गुजरात
(2) मध्यप्रदेश ✔
(3) हरियाणा
(4) पंजाब
Q. 25. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी फसल उगाई जाती है?
(1) चावल
(2) गन्ना
(3) उड़द ✔
(4) गेहूँ
Q. 26. 'सेम' क्या है?
(1) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या ✔
(2) मिट्टी का एक प्रकार
(3) कृषि का एक परम्परागत तरीका
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. 27. राजस्थान में सर्वाधिक बीहड़ भूमि के विस्तार वाले जिले हैं -
(1) बांसवाड़ा और डूंगरपुर
(2) सवाई माधोपुर और करौली ✔
(3) कोटा और झालावाड़
(4) धौलपुर और अलवर
Q. 28. चंबल और माही बेसिन में मिलने वाली मिट्टी है -
(1) काली मटियार दोमट मिट्टी ✔
(2) लाल दोमट मिट्टी
(3) भूरी मटियार दोमट मिट्टी
(4) भूरी दोमट मिट्टी
Q. 29. राजस्थान में वायु द्वारा मृदा अपरदन से प्रभावित है -
(1) उत्तरी जिले
(2) पूर्वी जिले
(3) दक्षिणी जिले
(4) पश्चिमी जिले ✔
Q. 30. क्षारीय मिट्टी का पी० एच० होता है -
(1) 5 से कम
(2) 8.5 से अधिक ✔
(3) 0 से कम
(4) 10 से कम
No comments:
Post a Comment