Daily Current Affairs In Hindi
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In English
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In Hindi
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ' 27 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा
Click Here 👉👉 Important 100+ General Science (Biology)
🎯🏆 EXAM MISSION 🏆🎯
_─⊱━━━━━━━━━━━⊱⊰━━━━━━━━━━━⊰─_
*JOIN TELEGRAM*
╔════════════════════╗
*👉 Exam Mission📔📕
https://t.me/Exam_mission *
╚════════════════════╝
• वह राज्य सरकार जिसने कुछ शर्तों के साथ राज्य में जल्लीकट्टू कार्यक्रमों के आयोजन की इजाज़त दे दी है- तमिलनाडु
• विश्व अल्पसंख्यक दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 18 दिसंबर
• हाइपरसोनिक विंड टनल (HWT) परीक्षण सुविधा प्राप्त करने वाला तीसरा देश जो बन गया है- भारत
• हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने भारत, जापान और जिस देश के प्रधानमंत्रियों को 'लीजन ऑफ मेरिट' से सम्मानित किया है- ऑस्ट्रेलिया
• भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन जिस दिन किया जाता है- 23 दिसंबर
• अमेरिकी संसद ने बहुप्रतीक्षित जितने सौ अरब डॉलर का कोरोनो वायरस महामारी सहायता पैकेज कानून पारित कर दिया है- नौ सौ अरब डॉलर
• हाल ही में जिस देश के मंत्रिमंडल ने देश के रक्षा बजट को लगातार 9वीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- जापान
• फॉर्मूला वन के जिस दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन को 20 दिंसबर को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया- लुईस हैमिल्टन
• राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हाल ही में जिस फिल्म निर्देशक व वरिष्ठ अभिनेता का दक्षिण कोलकाता में निधन हो गया- जगन्नाथ गुहा
• जिस दिग्गज फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यू जर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- धर्मेंद्र
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर जितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है- 50 लाख रुपये
• हाल ही में जिस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की- अमेरिका
• राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) जिस दिन मनाया जाता है- 22 दिसंबर
• भारत ने वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार करने के लिए जितने नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (AEW&C) का निर्माण करने का फैसला लिया है -6
• भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप में जो पदक अपने नाम कर लिया- स्वर्ण पदक
• जिस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है- चीन
• हाल ही में जिस राज्य में बंदरों के लिये एक बचाव और पुनर्वास केंद्र (Monkey Rehabilitation Centre) की स्थापना की गई है- तेलंगाना
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों को रोकने हेतु एक विशेष अभियान ‘Varasat’ की शुरूआत की है- उत्तर प्रदेश
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में जिस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने जिस राज्य में आधारभूत परियजनाओं के विकास के लिए 42 लाख डॉलर के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किए- त्रिपुरा
• राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है- 24 दिसंबर
• अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम ने जिस देश में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष में निवेश करने की घोषणा की है - भारत
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिस राज्य में 8,341 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- राजस्थान
• जिस देश की संसद नैसेट को देश के बजट संबंधी विवाद के बाद भंग कर दिया गया- इस्राइल
CA In English
Click Here 👉👉 1 To 25 December Importat Current Affairs In English
Click Here 👉👉 26 December Importat Current Affairs In English
Click Here 👉👉 27 December Importat Current Affairs In English
Click Here 👉👉 28 December Importat Current Affairs In English
Click Here 👉👉 29 December Importat Current Affairs In English
Click Here 👉👉 30 December Importat Current Affairs In English
Click Here 👉👉 31 December Importat Current Affairs In English
No comments:
Post a Comment