3 January Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi



ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’3 January 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '   3  January 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा 



 • बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रूसी शटलर निकिता खाकीमोव (Nikita Khakimov) पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप में जितने साल का प्रतिबंध लगाया है- 5 साल

 • खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा हाल ही में जिस राज्य के तवांग में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई’ की शुरुआत की गई- अरुणाचल प्रदेश

 • हाल ही में, जिस राज्य में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया गया है- उत्तराखंड

 • जिस राज्य के सरकारी स्कूजलों में पढ रहे विदयार्थियों को राज्यप के चिकित्साय और प्रौदयोगिकी कॉलेजों में प्रवेश में आरक्षण का लाभ मिलेगा- ओडिशा

 • जिस फिल्मो अभिनेता ने खराब स्वामस्य्यो  का हवाला देते हुए राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है- रजनीकांत

 • जिस देश के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन (Pierre Cardin) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया- फ्रांस

 • वह देश जिसके तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं- न्यूजीलैंड

 • 1956 ओलम्पिक में फुटबॉल टीम के सदस्य रहे जिस भारतीय फुटबॉलर का हाल ही में निधन हो गया है- निखिल नंदी

 • हाल ही में जिस देश की नौसेना ने आधिकारिक रूप से पनडुब्बी INS सिंधुवीर को प्रतिष्ठापित किया है- म्यांमार

 • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति- 2021 की घोषणा की है- गुजरात

 • जो टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है- न्यूजीलैंड

 • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में इसरो के चेयरमैन के. सिवान के कार्यकाल को जितने वर्ष तक बढ़ा दिया है- एक वर्ष

 • केंद्र सरकार ने AFSPA के तहत जिस राज्य को अगले छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है- नागालैंड

 • जिस राज्य सरकार ने सरकारी मदरसों को स्कूल में तब्दील करने वाला विधेयक को पास कर दिया- असम

 • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- भूटान

 • जिस मंत्रालय ने दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों से जुड़ने हेतु वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल और ऐप की शुरूआत की- विदेश मंत्रालय

 • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को 30 दिसंबर 2020 को मंजूरी प्रदान कर दी- आकाश मिसाइल

 • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के जिस शहर में एम्स की आधारशिला रखी- राजकोट

 • केंद्र सरकार ने एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु जितने करोड़ रूपए की ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है- 4,573 करोड़ रुपये

 • मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- झोंग शानशान

 • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में देश की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो रेल का उद्घाटन किया है- दिल्ली

 • हाल ही में सुगाथाकुमारी का निधन हो गया है, वे जिस क्षेत्र से संबंधित थी- कवि

 • जिस राज्य में जाति के स्टिकर वाले वाहनों के मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी- उत्तर प्रदेश

 • जिस देश के लिए 19 टेस्ट में छह शतक जड़ने वाले जॉन एफ रीड का निधन हो गया है- न्यूजीलैंड

 • जिस राज्य सरकार ने 28 दिसंबर को सभी राज्य-संचालित मदरसों को बंद करने के लिए एक बिल पेश किया है- असम


👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment