Top 50 General knowlage

Question (1) नाथूला दर्रा भारत के किस राज्य में है?
Answer:- सिक्किम में ।

Question (2) किस वर्ष मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता प्रारंभ हुई?
Answer:- 1951 ई. में ।

Question (3) वंश परम्परा तथा विकास किसके द्वारा तयहोता है?
Answer:- जीन के द्वारा ।

Question (4) देवगिरि, वारंगल, मालाबार, एवं मदुराविजय के दौरान अलाउद्दीन खिलजी की सेना का सेनापतिकौन था?
Answer:- मलिक काफूर ।

Question (5) भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसीकौन–सी है?
Answer:- पी.टी.आई. ।

Question (6) सर्वप्रथम किस भारतीय साहित्यकार कोनोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- रवीन्द्रनाथ टैगोर को ।

Question (7) प्रतिरक्षा शब्दावली में हमले के नियत समयको क्या कहा जाता है?
Answer:- जीरो आवर ।

Question (8) एनी बेसेंट ने ‘होमरूल लीग’ की स्थापनाकब की?
Answer:- सितम्बर, 1916 ई. में ।

Question (9) समुद्र पार भारत का सबसे निकटतमपड़ोसी देश कौन है?
Answer:- श्रीलंका ।

Question (10) सूर्य और पृथ्वी के के बीच अधिकतम दूरीकब होती है?
Answer:- 4 जुलाई को ।

Question (11) ‘जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम’ कबअस्तित्व में आया?
Answer:- 1969 ई. में ।

Question (12) हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल सेनक्कासीदार ईंटें मिली हैं?
Answer:- कालीबंगा ।

Question (13) तंजौर शैली किस नृत्य की प्रमुख शैलि हैं?
Answer:- भरतनाट्यम की ।

Question (14) कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समयतक रहता है?
Answer:- 1/10 सेकंड ।

Question (15) भारतीय संविधान का कौन–सा अंगसमाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
Answer:- राज्य के नीति निदेशक तत्व ।

Question (16) कौन–सा पुरस्कार एशियाई नोबेलपुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
Answer:- रैमन मैग्सेसे पुरस्कार ।

Question (17) संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों कोसंशोधित करने के लिए कौन–सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
Answer:- साधारण बहुमत ।

Question (18) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथमभारतीय महिला कौन थी?
Answer:- मदर टेरेसा ।

Question (19) रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Answer:- 1773 ई. में ।

Question (20) आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
Answer:- समवर्ती सूची ।

Question (21) ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ की स्थापनाकब की गई?
Answer:- 1916 ई. में ।

Question (22) ‘ईस्ट इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापनाकिसने की?
Answer:- दादा भाई नौरोजी ने ।

Question (23) मंजूर उल हक किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
Answer:- गायन से ।

Question (24) प्रो. अमर्त्य सेन को किस क्षेत्र में योगदानके लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- अर्थशास्त्र ।

Question (25) भारत में किस नदी का जलग्रहण क्षेत्रसर्वाधिक विस्तृत है?
Answer:- गंगा नदी का ।

Question (26) सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह (छोटे खगोलीय पिंड) किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं?
Answer:- मंगल और वृहस्पति के मध्य ।

Question (27) भारतीय कला केन्द्र कहाँ स्थित है?
Answer:- दिल्ली ।

Question (28) राष्ट्र–पति को किस विधि से हटाया जासकता है?
Answer:- महाभियोग द्वारा ।

Question (29) पंचायती राज्य किस सूची में है?
Answer:- राज्य सूची ।

Question (30) ‘झुकी हुई मीनार’ किस देश का राष्ट्रीयस्मारक है?
Answer:- इटली का ।

Question (31) ‘द टाइम्स’ किस देश का प्रमुख समाचारपत्र है?
Answer:- ब्रिटेन का ।

Question (32) भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौनथीं?
Answer:- श्रीमती इंदिरा गांधी ।

Question (33) संविधान लागू होने के समय कितनेमौलिक अधिकार थे?
Answer:- सात ।

Question (34) भारत की तीनों सेनाओं का सुप्रीमकमांडर कौन होता है?
Answer:- राष्ट्र-पति ।

Question (35) विख्यात ‘तट मंदिर’ कहाँ स्थित है?
Answer:- मामल्लपुरम् में ।

Question (36) किसने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया था?
Answer:- सुभाषचंद्र बोस ने ।

Question (37) सौरमंडल में आकार की दृष्टि से पृथ्वी कास्थान कौन–सा है?
Answer:- पांचवां ।

Question (38) किस राज्य का विशिष्ट त्योहार ‘ओणम’ है?
Answer:- केरल का ।

Question (39) किन अनुच्छेदों में समानता का अधिकारवर्णित है?
Answer:- अनु. 14-18

Question (40) किस ग्रह को सबसे सुन्दर ग्रह कहा जाताहै?
Answer:- शनि को ।

https://www.youtube.com/channel/UCdJPZTSSjCyGmc3hZYmNGAg


Question (41) ललित कला अकादमी की स्थापना किसवर्ष की गई?
Answer:- 1954 ई. ।

Question (42) ‘पृथ्वी की जुड़वां बहन’ कहे जाने वाले ग्रहका नाम क्या है?
Answer:- शुक्र ।

Question (43) मनुष्य में मरकरी के विषाक्तन से कौन–सारोग हो जाता है?
Answer:– मीनामाता रोग ।
https://www.youtube.com/channel/UCdJPZTSSjCyGmc3hZYmNGAg

प्रश्न – (26) कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है ?
उत्तर-  जैनुल आबदीन ।

प्रश्न – (27) ‘बुद्ध या कार्ल मार्क्स’ के लेखक कौन थे ?
उत्तर-  बी. आर. अम्बेडकर ।

प्रश्न – (28) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर-  बदरुद्दीन तय्यबजी ।

प्रश्न – (29) यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर-  भरतनाट्यम् ।

प्रश्न – (30) संस्कृत भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किया गया ?
उत्तर-  प्रभुनाथ द्विवेदी ।

प्रश्न – (31) ‘क्यू एंड ए’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
उत्तर-  विकास स्वरूप ।

प्रश्न – (32) ‘मैला आंचल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर-  फणीश्वर नाथ रेणु ।

प्रश्न – (33) सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी थी ?
उत्तर-  इरैटोस्थनीज ।

प्रश्न – (34) विश्व में कुल भाषाएँ बोली जाती है ?
उत्तर-  2792 भाषाएँ ।

प्रश्न – (35) स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया था ?
उत्तर-  1893 में ।

प्रश्न – (36) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौन सी उपाधि वापस लौटा दी थी ?
उत्तर-  कैसर-ए-हिंद ।

प्रश्न – (37) जलियावाला हत्याकांड कब हुआ था ?
उत्तर-  13 अप्रैल 1919

प्रश्न – (38) गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर-  कुतुबुद्दीन ऐबक ।

प्रश्न – (39) कंप्यूटर दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर-  दो दिसंबर ।

प्रश्न – (40) राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
उत्तर-  हरबिलास शारदा ।

प्रश्न – (41) केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्ध्दन के लिए जाना जाता है ?
उत्तर-  गरम मसाले ।

प्रश्न – (42) स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है ?
उत्तर-  हर्बेरियम ।

प्रश्न – (43) भीनमाल पंचायत समिति किस जिले में है ?
उत्तर-  जालोर ।

प्रश्न – (44) बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
उत्तर-  गैलीलियो ।

प्रश्न – (45) ‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर-  चंद्रमा पर ।

प्रश्न – (46) मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं ?
उत्तर-  क्षुद्रग्रह ।

प्रश्न – (47) विश्व में खट्टा शहद कहां पर मिलता है ?
उत्तर-  ब्राजील के जंगलो में ।

प्रश्न – (48) भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय कौन लेता है ?
उत्तर-  भारतीय रिजर्व बैंक ।

प्रश्न – (49) तमिलनाडू व आंध्रप्रदेश के तट का नाम क्या है ?
उत्तर-  कोरोमण्डल ।

प्रश्न – (50) 8वें एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कौन थी ?
उत्तर-  रितु रानी ।

No comments:

Post a Comment