सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : विज्ञान
****************************** **
1. लाफिंग गैस का रासायनिकनाम क्या हैं? — नाइट्रस ऑक्साइड
2. हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें? —हाइड्रोजन
3. हवा से भारी गैस का नाम बताएं? —कार्बन डाइऑक्साइड
4. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैसहोती है? — मिथेन
5. कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं? — प्रोपेन, ब्यूटेन
6. चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होनेवाला पदार्थ है-—-फास्फॉरस
7. मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?— -डालिफन
8. बाँस ( Bamboo) क्या हैं? — घास
9. फलों को पकाने के लिए किस गैसका प्रयोग किया जाता हैं?— -ऐसीटिलीन
10. गलगण्ड (Goitre) नामक रोगकिसकी कमी से होता हैं?—-आयोडीन
11- टीबिया नाम की हड्डी किस अंग में पाई जाती है। - टाँगों में
12- एक बार कितने पास्केल के बराबरहोता है। - 1000000 पास्केल के
13- दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्तकी जाती है। उत्तर :-छाल से
14- मानव शरीर में ब्लड बैंक किसे कहा जाता है। उत्तर :-तिल्ली को
15- सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिकहोता है।
उत्तर :- बैंगनी रंग का
16. केमिस्ट्री (रसायन) शब्द की उत्पत्ति किस देश से हुई है?→ मिस्र से
17. रसायन विज्ञान के क्षेत्र मेंसर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किसको प्रदान किया गया? → जे. एच. वाण्टहॉक को
18.. प्रोटॉन की खोज किसने की थी? → गोल्डस्टीन ने
19. नाभिक की द्रव्यमान संख्या क्या होती है? → नाभिक में न्यूक्लियानों की संख्या
20.चट्टानों की आयु ज्ञात करने केलिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? → यूरेनियम का 21. न चिपकाने बाले बर्तनों पर किसका लेप चड़ा होता है- --
टेफ़लोन
22. किस भौतिक राशि का मात्रक प्रकाश वर्ष है- -- दूरी
23. रेडिओ एक्टिविटी का पता सबसे किसने लगाया था- --हेनरी बेकुरल
24. किस इंजन की कार्य क्षमता सबसे अधिक होती है- --डीजल इंजन
25. परमाणु बम किस सिन्धांत पर आधारित है- -- नाभकीय विखंडन
26. विद्युत फ्यूज किस धातु का बना होता है- -- ताम्बे व तिन की मिश्र धातु से
27. विद्युत धारा जाती है- -- अमीटर से
28. प्रकाश की चाल सबसे अधिक किस माध्यम होती है- --निर्वात
No comments:
Post a Comment