Tricks ,
संबंधित अन्य तथ्य –
- 2016 तक भारत में कुल 7 महारत्न , 17 नवरत्न व 73 मिनीरत्न कंपनिया है
- 2010 को भारत सरकार ने 4 सार्वजनिक उपक्रमों को महारत्न का दर्जा दिया था , पाचवी महारत्न कंपनी COAL India Ltd. को अप्रेल 2011 में महारत्न का दर्जा दिया गया ! BHEL व GAIL को महारत्न का दर्जा 2013 में दिया गया !!
- महारत्न का दर्जा मिलना इतना आसान नहीं है। किसी कंपनी को महारत्न कंपनी बनने के लिए जरूरी है कि वह शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो, साथ ही पिछले तीन वर्र्षों में कंपनी का औसत कारोबार 25,000 करोड़ रु. होना चाहिए। साथ ही इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 5000 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया हो। साथ ही यह भी जरूरी है कि कंपनी को पहले से ही नवरत्न का दर्जा हासिल हो। साथ ही कंपनी का विदेश में भी कारोबार हो। यदि कोई कम्पनी उपर्युक्त अर्हताएं पूरी करती है तभी उसे महारत्न का दर्जा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment