GK Trick – भारत के पूर्वी व पश्चिमी तट के बंदरगाह Ports of India's

भारत के तटवर्ती इलाकों में 13 बड़े बंदरगाह और 200 छोटे बंदरगाह हैं। बड़े बंदरगाह केंद्र सरकार और छोटे बंदरगाह राज्‍य सरकारों के अंतर्गत आते हैं !
देश में स्‍थित 13 बड़े बंदरगाह पूर्वी और पश्‍चिमी तटों पर समान रूप से बनाए गए हैं। कोलकाता, पारादीप, विशाखापत्तनम, हल्दिया, चेन्‍नई, एन्‍नोर और तूतीकोरिन बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्‍थित हैं, जबकि कोचीन, मंगलौर, मोरमुगाओ, मुंबई, न्हावाशेवा पर जवाहरलाल नेहरू और कांडला बंदरगाह पश्‍चिमी तट पर स्‍थित हैं
तो दोस्तो इन सभी 13 बडे बंदरगाहों में कौन सा पूर्वी तट पर स्थित है और कौन सा पश्चिमी तट पर स्थित है इसको आसानी से याद रखने के लिये हम आपको एक GK Tricks बताऐंगे
तो चलिये दोस्तो शुरु करते है –

पश्चिमी तट के बंदरगाह

दोस्तो भारत के पश्चिमी तट पर 6 बडे बंदरगाह है, इस GK Tricks के माध्यम से आप उन बंदरगाहों को आसानी से याद रख पाऐंगे !

GK Tricks –  

कान्हा मामा मंगनी को मुंबई गऐ

ट्रिकी वर्डबंदरगाहराज्य
काकांडलागुजरा
न्हान्हावाशोवामहाराष्ट्र
मामामार्मागोवागोवा
मंगनीमंगलौरकर्नाटक
कोकोचीनकेरल
मुंबईमुंबईमहाराष्ट्र

पूर्वी तट के बंदरगाह

दोस्तो भारत के पूर्वी तट पर 7 बडे बंदरगाह है, इस ट्रिक के माध्यम से आप उन बंदरगाहों को आसानी से याद रख पाऐंगे !

GK Tricks – 

ए विशाखा तु चेन्नई से पारा और हल्दी कोल्कत्ता ला

ट्रिकी वर्डबंदरगाहराज्य
एन्नौरतमिलनाडु
विशाखाविशाखापट्टनमआन्ध्र-प्रदेश
तुतुतीकोरनतमिलनाडु
चेन्नईचेन्नईतमिलनाडु
पारापाराद्धीपओडिशा
हल्दीहल्दियापश्चिम बंगाल
कोल्कत्ताकोल्कत्तापश्चिम बंगाल
तो दोस्तो हमें उम्मीद है कि अब आप कभी नहीं भूलेंगे कि कौन सा बंदरगाह किस तट पर स्थित है !

No comments:

Post a Comment