GK Trick – चट्टानों की समस्त जानकारी rocks information

चट्टान (Rock) –

  • चट्टान पृथ्वी की सतह के कठोर भाग होते है जो पृथ्वी की बाहरी परत की संरचना की मूलभूत इकाइयाँ (Fundamental Units) है !
  • इन्हीं चट्टानों से पर्वत और पठारों का पृथ्वी पर निर्माण हुआ है !
  • पृथ्वी की ऊपरी परत Crust का निर्माण चट्टानों से हुआ है !
  • चट्टानों का अध्ययन करने वाले विज्ञान को Patrology कहते है !
  • चट्टान भू-पटल में पाए जाने वाले ठोस पदार्थ है जो खनिजों के समूह होते है !
  • भू-पटल में पाए जाने वाले चट्टान निर्माणकारी खनिजों (Formating minerals) में फेल्सपार (Felspar) सबसे अधिक पाया जाता है !
  • अब तक पृथ्वी मे पाए जाने वाले कुल 118 तत्व पाए गए है !
  • इनमें से 8 तत्व Crust के 98% भाग का निर्माण करते है !

चट्टानों के प्रकार (Types of Rocks) –

  1. आग्नेय चट्टान (Igneous Rocks)
  2. अवसादी/ परतदार (Sedimentary rocks)
  3. रूपातंरित / कायान्तरित (Metamorphic Rocks)
दोस्तो चट्टानों के प्रकार को आसानी से याद करने के लिये एक Simple सी GK Trick हम आपको बता रहे है !
GK Trick 

आगे अब रूपा

Explanation 
ट्रिकी वर्डचट्टान
आगेआग्नेय चट्टान
अबअबसादी चट्टान
रूपारूपांतरित चट्टान


आग्नेय चट्टानें –

  • पृथ्वी की उत्पत्ति के बाद सबसे पहले इन्हीं चट्टानों का निर्माण हुआ है !
  • इसलिए इन्हें प्राथमिक चट्टान कहा जाता है !
  • आग्नेय चट्टानों का निर्माण मेग्मा तथा लावा के ठण्डे होकर जमा होने से होता है !
  • आग्नेय चट्टानों मे परतों (Layers) का अभाव पाया जाता है !
  • ये चट्टानें ज्वालामुखी क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है !
  • आग्नेय चट्टानों में धात्विक खनिज (Metalic Minerals) अधिकता मे पाए जाते है !
  • आग्नेय चट्टानों में जीवाष्म (Fossils) का अभाव पाया जाता है !
  • Granite, Besalt, Grabo, Diorite, Pegmatites, Syenite
दोस्तो कौन कौन सी चट्टान आग्नेय चट्टान है , इसको याद करने के लिये यहां हम आपको एक Simple सी GK Trick बता रहे है !
GK Trick 
बेबी की गैस पर ग्रीन पेडा
Explanation 
ट्रिकी वर्डचट्टान
बेबेसाल्ट
बीबिटुमिनस कोयला
गैग्रेबो
साइनाइट
ग्रीनग्रेनाइट
पेपेग्माटाइट
डाडायोराइट


अवसादी चट्टानें –

  • परतदार अवसादी चट्टानों का निर्माण नदी, वायु, सागरी तरंगों के चट्टानी अपरदन क्रिया से प्राप्त पदार्थों के जमाव से होता है !
  • इन चट्टानों में जीवाष्म (Fossils) की प्रप्ति होती है !
  • सम्पूर्ण भू पृष्ठ (Earth surface) के लगभग 75% भाग पर अवसादी चट्टानों का विस्तार पाया जाता है !
  • जबकि भू पृष्ठ की बनावट में अवसादी चट्टानों का योगदान मात्र 5% है !
  • अवसादी चट्टानों मे खनिज, तेल की प्राप्ति होती है !
  • उदा. चूना पत्थर (Lime Stone), कोयला, बलूआ पत्थर (Sand Stone), चीका मिट्टी (Clay)
  • अवसादी चट्टानों में सबसे अधिक भाग Clay 80% का होता है !

कायान्तरित/ रूपांतरित चट्टानें –  आवसादी और आग्नेय चट्टानों में ताप और दाब के कारण परिवर्तन या रूपान्तरण हो जाने से कायान्तरित चट्टानों का निर्माण होता है !
मूल चट्टान –  कायान्तरित चट्टान
  1. ग्रेनाइट – नीस
  2. बेसाल्ट – ग्रेबो
  3. बलुआ पत्थर – क्वार्टजाइट
  4. शैल – स्लेट
  5. स्लेट – फाइलाइट
  6. चूना पत्थर – संगमरमर
  7. फाइलाइट – सिस्ट
  8. कोयला – ग्रेफाइट
  9. ग्रेफाइट – हीरा
चट्टान या शैल संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य –
  • बेसाल्ट में लोहे की मात्रा सर्वाधिक होती है। इस चट्टान के क्षरण से काली मिट्टी बनती है !
  • ग्रेनाइट अम्लीय आग्नेय चट्टान है, इसमें सिलिका की मात्रा अधिक होती है !
  • बेसाल्ट, ग्रेब्रो एवं रायोलाइट क्षारीय आग्नेय चट्टानें है। इनमें फेरी-मैग्नीषियम की प्रधानता होती है। इनका रंग अधिक गहरा होता है !
  • दामोदर महानदी तथा गोदावरी नदी बेसिनों की अवसादी चट्टानों में कोयला पाया जाता है !

No comments:

Post a Comment