Trick – यु आर ए हिमालय
यु -युराल पर्वत
आ -आल्पस पर्वत
र -रॉकी पर्वत
ए -एण्डीज पर्वत
हिमालय – हिमालय पर्वत
पर्वत मुख्यत: 4 प्रकार के होते है !
- वलित पर्वत
- भ्रंशोत्थ पर्वत या ब्लॉक पर्वत
- ज्वालामुखी पर्वत
- अवशिष्ट पर्वत
तो आज हम आपको दुनिया के वलित पर्वतों को याद रखने की ट्रिक बताऐंगे , तो चलिये पहले जान लेते है कि वलित पर्वत होते क्या है !
वलित पर्वत
ये तब बनते हैं जब पृथ्वी की टेक्टॉनिक चट्टानें एक दूसरे से टकराती या सिकुड़ती हैं, जिससे पृथ्वी की सतह में मोड के कारण उभार आ जाता है ! दुनिया के लगभग सभी बड़े और ऊँचे पर्वत युवा मोड़दार वलित पर्वत हैं ! हिमालय, यूरोपीय आल्प्स, उत्तरी अमरीकी रॉकी, दक्षिणी अमरीकी एण्डीज, वगैरह सभी युवा अर्थात नये पर्वत हैं। ये दुनिया के सबसे नये पर्वत तथा सब से ऊंचे पर्वत है !
No comments:
Post a Comment