GK Tricks
रोस में आकर सूड से आम तोडे
Explanation
रो – रोवर्स कप
स – संतोष ट्राफी
सु – सुब्रतो कप
ड – डुरंड कप
आ – आशुतोष कप
म – मर्डेका कप
फुटबाल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य
- फुटबाल का जन्म इंग्लैंड में हुआ ! 1857 में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबाल क्लब शेफ़ील्ड फुटबाल क्लब का गठन हुआ !
- भारत में फुटबाल अंग्रेजों द्वारा लाया गया !
- भारत का पहला फुटबाल क्लब डलहौजी क्लब था !
- विश्व की सबसे बडी फुट्बाल संस्था इंटरनेशनल फुटबाल एसोसिएशन ( फ़ीफ़ा ) है जिसका मुख्यालय फ़्रांस में है !
- फ़ीफ़ा द्वारा आयोजित विश्वकप फुटबाल की सबसे बडी प्रतियोगिता है , पहला विश्व कप फुटबाल 1930 में उरुग्वे में आयोजित किया गया ! इसे प्रति चार बर्ष बाद आयोजित किया जाता है !
- 2014 का फुटबाल विश्व कप ब्राजील में आयोजित किया गया था जिसका विजेता जर्मनी था !
- अगला विश्व कप 2018 में रूस में प्रस्तावित है !
No comments:
Post a Comment