GK Tricks – विश्व के प्रमुख शाँत ज्वालामुखी World's top cool volcano

वैसा ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल से कोई उद्गार नही हुआ है और पुन: उद्गार होने की कोई संभावना नही है ! उसे शांत ज्वालामु्खी कहते है ! 


दोस्तो ज्वालामुखी मुख्यतः तीन प्रकार के होते है –
(1) सक्रिय ज्वालामुखी या जाग्रत ज्वालामुखी (Active Volcano)
  • इस प्रकार के ज्वालामुखी से लावा, गैसे और विखण्डित पदार्थो का वर्तमान में लगातार उद्गार हो रहा है।
  • वर्तमान में विश्व में लगभग 500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
  • इटली का एटना, हवाई द्वीप का मोनालोआ सक्रिय ज्वालामुखी है।
  • भू-मध्य सागर में स्थित स्ट्रम्बोली ज्वालामुखी को भू-मध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते हैं। (Light House of Mediterian Sea)
  • Equador में स्थित कोटोपैक्सी संसार का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।
(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano)
  • वे सभी ज्वालामुखी जो कुछ समय से जिनमें उद्गार नहीं हो रहा है पुनः उद्गार होने लगता है। उन्हें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते है।
  • Indonesia का क्राका टोआ, Italy का विसुवियस इसके प्रमुख उदाहरण है।
(3) मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano) 
  • ये वे ज्वालामुखी हैं, जिनकी भविष्य में उद्गार की कोई संभावना नहीं है और जिनके मुख में पानी भर जाने से झीलों का निर्माण हो गया है।
  • अफ्रीका का किलिमंजारो, म्यांमार का माउन्ट पोपा, ईरान का कोह सुल्तान और देमबन्द, दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो।
Trick

ऐ चिंकी पापा कह दे

Explanation
ट्रिकी वर्डज्वालामुखीदेश
ऐकाकाँगुआअर्जेंटाइना
चिंचिंबराजोदक्षिण अफ्रीका
कीकिलिमँजारोअफ्रीका
पापापोपाम्यांमार
कहकोह सुल्तानईरान
देदेमवंदईरान

No comments:

Post a Comment