💠विश्व के कृषि प्रदेशों का वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था — डी. हिटलसी
💠विश्व के कुल धरातल क्षेत्रफल का कितना भाग कृषि कार्यों में लगा है — 11%
💠वॉन थ्यूनेन का सिद्धांत किस पर आधारित है — तुलनात्मक लाभ पर
💠विश्व का सबसे बड़ा गेहूँ निर्यातक देश कौन-सा है — अर्जेंटीना
💠गेहूँ की फसल के लिए आदर्श तापमान कितना होता है — 15°-20°C
💠नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगाई जाती है — गेहूँ
💠गेहूँ की कृषि से संबंधित है — स्टेपी
💠गेहूँ की खेती के लिए कौन-सी जलवायु सबसे उपयुक्त है — समशीतोष्ण
💠उत्तरी गोर्ला संसार का कितने % गेहूँ उगाता है — 90%
💠इटली में चावल के लिए कौन-सी नदी घाटी प्रसिद्ध है — पो नदी घाटी
💠गेहूँ की खेती किस मृदा से संबंधित होती है — चेरनोजम से
💠किस फसल को जलभराव की आवश्यकता होती है — चावल को
💠धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है — चिकनी मिट्टी
💠मक्का की पेटी विश्व में कहाँ पायी जाती है — अमेरिका
💠सर्वप्रथम मक्का की खेती कहाँ की गई — मध्य अमेरिका में
💠किस द्वीप में गन्ने की खेती उत्तम होती है — हवाई द्वीप में
💠चाय निर्यात के क्षेत्र में कौन-सा देश सबसे आगे है — केन्या
💠विश्व प्रसिद्ध 'उलंग किस्म की चाय' किस देश में पैदा होती है — ताइवान
💠यारवा क्या है — पराग्वे में एक चाय सदृश झाड़ी
💠चाय की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु कौन-सी है — मानसूनी
💠'फजेंडा' क्या है — कहवा के बागान
💠कॉफी का उत्पादन विश्व में सबसे अधिक कौन-सा देश करता है — ब्राजील
💠विश्व में कपास की खेती सबसे अधिक कहाँ की जाती है — चीन में
💠विश्व में सबसे बड़ा रबड़ उत्पादक देश कौन-सा है — थाईलैंड
💠दुग्ध उत्पादन में विश्व का प्रथम देश कौन-सा है — भारत
💠ट्रांसजीनिक फसलों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है — चीन
💠कौन-सी घाटी अफीम की खेती के लिए विख्यात है — इजमिर की घाटी
💠जूट उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — पहला
💠महानगरों के बाहरी भाग में की जाने वाली फलों, फूलों तथा सब्जियों की गहन कृषि को क्या कहा जाता है — बाजर कृषि
💠सबसे अधिक सघन खेती कहाँ प्रचलित है — जापान में
💠विश्व में बागानी कृषि का विकास कहाँ हुआ है — दक्षिण पूर्वी एशिया में
💠स्थानांतरणशील कृषि का शुभारंभ कहाँ से हुआ — थाईलैंड से
💠भारत किसका सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है — चाय का
💠भारतीय कपास किस किस्म की होती है — छोटे रेशे वाली
💠विश्व में सबसे अधिक जूट उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है — गंगा-ब्रह्मपुत्र का डेल्टाई मैदान
💠रेशम उत्पादन हेतु व्यापारिक स्तर पर रेशम के कीड़ों को पालना क्या कहलाता है — सेरीकच्लर
💠जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापारिक कृषि क्या कहलाती है — ओलेरी कल्चर
💠विषुवतीय प्रदेशों में कपास की खोती क्यों नहीं की जाती है — अधिक वर्षा के कारण
💠कृषि किस प्रकार की मानवीय अर्थिक क्रिया है — प्राथमिक
💠विश्व में सबसे उत्तम स्वाद वाला कहवा किसे माना जाता है — मोचा कहवा
💠जैतून की कृषि किस देश में की जाती है — फ्रांस में
💠मिश्रित कृषि क्या है — एक ही फार्म पर फसल उत्पादन एवं पशुपालन
💠गहन कृषि किस क्षेत्र से संबंधित है — कनाडा से
💠ट्रक फार्मिंग का दूसरा नाम क्या है — विपणन बागवानी
💠मानव निर्मित धान्य है — ट्रिटीकल
💠'एशमाउनी' किसकी प्राजाति है — कपास की
💠विश्व के लावा निर्मित मैदानों में कौन-सी फसल सर्वाधिक उगाई जाती है — कपास
No comments:
Post a Comment