1. दन्तिवाड़ा बांध भारत के किस राज्य में स्थित है? --- गुजरात
12. चमेरा बांध किस नदी पर बना हुआ है? --- रावी नदी
13. चमेरा बांध भारत के किस राज्य में बना हुआ है? -- हिमाचल प्रदेश
14. भारत में सबसे लंबा बांध कौनसा है? --- टिहरी बांध (उत्तराखंड -- 260.5 m)
15. विश्व का सबसे लम्बा बांध कौन सा है? --- जिंगपिंग 1 बांध चीन (305 m )
16. किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र
17. किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ? -- सोडियम बेन्जोएट
18. वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर
19. गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त
20. इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर
21. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा
22. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह
23. संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील
24. सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश
25. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की
No comments:
Post a Comment