🚇🚇🚇🚇रेल परिवहन🚇🚇🚇🚇
● भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है— भारतीय रेल
● भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है~17
● भारत में प्रथम रेल कब चली— 16 अप्रैल, 1853 ई.
● भारत की पहली रेल कहाँ चली— मुंबई और थाणे के मध्य
● भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था— लॉर्ड डलहौजी ने
● रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है— इलाहाबाद,
मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
● भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है—$चौथा
● भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है— दूसरा
● भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी— 1905
में
● विश्व में प्रथम रेल कब चली— 1825 ई., इंग्लैंड
● भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया— 1824 ई.
● भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था— 1984-85 ई., कोलकाता
● भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है — विवेक एक्सप्रेस
● भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ— 1971 ई.
● इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है— पैरंबूर (चेन्नई)
● रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है— हुसैनपुर (कपूरथला)
● रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
● भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— समझौता व थार एक्सप्रेस
● भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— शताब्दी एक्सप्रेस
● भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है—
गोरखपुर
● भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है—उत्तर प्रदेश
● पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है— मेघालय
● पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी 'डेक्कन ओडिसी' का परिचालन किस राज्य में हो रहा है— महाराष्ट्र
● कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है— पश्चिमी घाट
● भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है—30%
● भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है— 3 प्रकार
● रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है— 1.676 मीटर
● भारत में प्रथम विद्युत रेल कबचली— 1925 ई.
● विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है—
डेक्कन क्वीन
● कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है— फेयरी क्वीन
● कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में कार्यरत है— 40%
● भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 63,974 किमी
● भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है— भारतीय रेलवे
● 'व्हील्स एंड एक्सल प्लांट' कहाँ स्थित है— बैंगालुरू में
● भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली— दिल्ली से बैंगालुरू
● वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है—
चेन्नई और बैंगालुरू
● पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या है— पूर्व मध्य रेलवे
● डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई— 1964 ई.
● भारत की पहली रेल ने मुंबई और थाणे के मध्य कितनी दूरी तय की— 34 किमी
● रेल मंत्रालय ने 'विलेज ऑन वहील्स नामक' परियोजना किस वर्ष प्रारंभ की— 2004 ई.
● भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1950 में
● कोलकाता में भूमिगत रेलमार्ग दमदम से टॉलीगंज तक लंबाई कितनी है— 16.45 किमी
● देश की सबसे लंबी दूरी के रेलमार्ग की लंबाई कितनी है—4256 किमी
● किस रेलवे में सर्वप्रथम टीटीई पदों के लिए महिलाओं की नियुक्ति हुई?~उत्तर-रेलवे में
● भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत कितना है?~लगभग 16%
● भारतीय रेल के प्रथम महिला ड्राइव्हर का नाम क्या है?~श्रीमती सुरेखा यादव
● भारतीय रेलवे की प्रथम महिला रेल इंजिन ड्राइवर कौन हैं?~मुमताज काथावाला
● भारतीय रेल की प्रथम महिला मोटरमैन कौन हैं?
~श्रीमती प्रीति कुमारी
● भारतीय रेल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन हैं?~श्रीमती शोभना जैन
● भारतीय रेल की प्रथम महिला महाप्रबन्धक कौन हैं?~श्रीमती सुधा चौबे
● भारतीय रेल की प्रथम क्षेत्रीय मिले महाप्रबन्धक कौन हैं?~श्रीमती सौम्या राघवन
● भारतीय रेल की प्रथम महिला रेलवे अधिकारी कौन हैं?~श्रीमती विजयालक्ष्मी विश्वनाथन
No comments:
Post a Comment