Important Current Himachal Pradesh GK


 Important Current Himachal Pradesh

💥 हिमाचल प्रदेश :: 25 जनवरी 1971
♦️ गरीष्मकालीन राजधानी-- शिमला 
♦️ शीतकालीन राजधानी -- धर्मशाला 
♦️ लोकसभा सीट---- 04 
♦️ राज्यसभा सीट ---- 03 
♦️ विधानसभा सीट -- 68 
♦️ मख्यमंत्री -- जयराम ठाकुर 
♦️ राज्यपाल-- बंडारू दत्तात्रेय 
♦️ राजकीय पक्षी -- जजुराना 
♦️ राजकीय पशु --- हिम तेंदुआ 
♦️ राजकीय वृक्ष --- हिमालयी देवदार
♦️ राजकीय फूल -- गुलाबी बुरांस 
♦️ राष्ट्रीय पार्क -- पिन वैली , इंदेरकिल्ला , खीरगंगा , सिमबालबरा , ग्रेट हिमालयन 

💥 हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स --------

♦️ हिमाचल प्रदेश की विधानसभा ने धर्मांतरण के विरूद्ध बिल पेश किया जिसके तहत 5 वर्ष की सजा प्रदान की जाएगी ।

♦️ मनाली में भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनाया गया जिसकी ऊंचाई 9000 फीट है ।

♦️ मख्यमंत्री  जयराम ठाकुर ने  वित्तीय तथा डिजिटल साक्षरता हेतु प्रगति रथ रवाना किया । 

♦️ कालका ( हरियाणा ) और शिमला के बीच हिम दर्शन एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है ।

♦️ नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2019 में पहले स्थान पर केरल तथा दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश रहा था ।

♦️ लोसार त्यौहार हाल ही में हिमाचल प्रदेश में मनाया गया इस त्यौहार को तिब्बती नव वर्ष भी कहा जाता है ।

♦️ 34 वें सूरजकुंड अंतराष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन हरियाणा में किया गया इस मेले का थीम राज्य हिमाचल प्रदेश था ।

♦️ हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल Skill Register लॉन्च किया है ।

♦️ हाल ही में 100% घरों में LPG कनेक्शन वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बना है ।

No comments:

Post a Comment