18 November Important Current Affairs In Hindi

 

Daily Current Affairs


ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’18 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '18  November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


🔶•    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक पर जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- एक करोड़ रुपए

🔷•    पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्य पाल और जिस राज्य की पहली महिला सांसद चंद्रावती का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- हरियाणा

🔶•    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में जितने मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है- एक मिलियन अमरीकी डॉलर

🔷•    जिस देश ने कोविड-19 वैक्सीन की अग्रिम खरीद के लिये दस करोड़ डालर आवंटित किये है- पाकिस्तान

🔶•    जिस राज्य के परभणी जिले में एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल खोली जाएगी- महाराष्ट्र

🔷•    भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन जिसे नियुक्त किया गया है- क्रिस गोपालकृष्णन

🔶•    अमेरिका के जिस पूर्व राष्ट्र पति ने हाल ही में ‘ए प्रॉमिस्ड  लैंड’ (A Promised Land) किताब का विमोचन किया- बराक ओबामा

🔷•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए गौ कैबिनेट के गठन का फैसला लिया है- मध्य प्रदेश

🔶•    फीफा ने जिस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है- भारत

🔷•    केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक सा

🔰• राष्ट्रीय मिर्गी दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 17 नवंबर

🔰• पेरू के राष्ट्रपति मैनुअल मेरिनो को सत्ता संभालने के पांच दिन बाद ही सत्ता से बाहर कर दिया गया था, पेरू की राजधानी क्या है - लिमा

🔰• कौन सा देश चीन का मुकाबला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला है - जापान

🔰• किस कंपनी ने COVAXIN के चरण III परीक्षणों को शुरू करने की घोषणा की है - भारत बायोटेक

🔰• निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, DIPAM ने संपत्ति विमुद्रीकरण के लिए DIPAM को सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के लिए किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए - विश्व बैंक

🔰• एक्सरसाइज मालाबार 2020 का दूसरा चरण में कहा आयोजित किया जाएगा - उत्तरी अरब सागर

🔰• भारत में कब 13 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा - 2021

🔰• किस संस्थान ने बायोमास कचरे को मूल्यवान रसायनों में बदलने वाले कुशल "पिनसर" उत्प्रेरक प्रणाली तैयार की है - आईआईटी गुवाहाटी

🔰• किसे भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा पंजाब के राज्य आइकॉन के रूप में नियुक्त किया गया है - सोनू सूद

🔰• मोहिन्दर पाल सिंह का संबंध किस खेल से है - हॉकी

🔰• अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students' Day) जिस दिन मनाया जाता है - 17 नवंबर

🔰• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र रखने वाले सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है - छत्तीसगढ़

🔰• सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री यह थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया - संचमान लिम्बू

🔰• जिस राज्य सरकार ने शादियों में 200 लोगों की मौजूदगी की अनुमति वापस लेने का निर्णय लिया है और अब सिर्फ 50 लोगों की इजाज़त होगी - दिल्ली सरकार

🔰• जिस राज्य में जनजातीय कल्या़ण विभाग का नाम परिवर्तित करके जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है - मध्य प्रदेश

🔰• चुनाव आयोग ने हाल ही में जिस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है - सोनू सूद

🔰• हाल ही में जिस मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड सातवीं बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है - नीतीश कुमार

🔰• स्पेसएक्स ने नासा के लिए पहली पूर्ण व्यावसायिक उड़ान से जितने अंतरिक्ष यात्रयों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेज दिया है - चार

🔰• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है - डस्टिन जॉनसन

🔰• ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक पर अनजाने में डोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण जितने साल के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है - दो साल

🔰• भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी, नागरिक पंजीकरण प्रणाली के आधार पर भारत के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अनुसार, उच्चतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है - अरुणाचल प्रदेश

🔰• रूस द्वारा आयोजित होने वाले 12 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय क्या है - "ग्लोबल स्टेबिलिटी, शेयर्ड सेक्युर्टी एंड इनोवेटिव ग्रोथ"

🔰• हर साल यूनेस्को द्वारा सहिष्णुता और अहिंसा के प्रचार के लिए, मदन जीत सिंह पुरस्कार किस तिथि को दिया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस

🔰• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर किस राज्य में “स्टैचू ऑफ पीस” का अनावरण किया - राजस्थान

🔰• 2020 लिंज़ ओपन टेनिस एकल खिताब किसने जीता - आर्यना सबलेंका

🔰• दक्षिण चीन सागर और प्रशांत द्वीप राष्ट्रों में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए किन दो देशों को "पारस्परिक पहुँच समझौते" पर हस्ताक्षर करने हैं - जापान और ऑस्ट्रेलिया

🔰• “ए प्रॉमिस्ड लैंड” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं - बराक हुसैन ओबामा



👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment