16 December Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '    16  December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा




🔷. किस राज्य में 15 दिसम्बर 2020 को लोसार समारोह मनाया गया है ?
Ans. लद्दाख

🔷 किस राज्य में 2000 मिनी क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. तमिलनाडु

🔷 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी विश्वकप 2023 की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. ओडिशा

🔷 किसने संचार उपग्रह CMS-01 को लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. ISRO

🔷 किस देश में 14 दिसम्बर को शहीद बौद्धिक दिवस मनाया गया है ?
Ans. बांग्लादेश

🔷 किस राज्य ने अपने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना बनायी है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

🔷. सुप्रीम कोर्ट ने बाल देखभाल संस्थान के बच्चों को कितने रुपये मासिक देने का आदेश दिया है ?
Ans. 2000

🔷. दुनियाँ का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना स्थापित करने की घोषणा हुई है ?
Ans. तमिलनाडु

🔷 उत्तर प्रदेश के किस शहर में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. गाज़ियाबाद

🔷 गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?
Ans. पॉल सीन ट्वा


No comments:

Post a Comment