राजस्थान अधिनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB आयोजित परीक्षा विशेष : सामान्य विज्ञान
1. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है | गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है | यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है | यह अज्ञात गैस है
(1) सल्फर डाईआक्साइड
(2) नाइट्रिक आक्साइड
(3) अमोनिया
(4) कार्बन मोनोक्साइड
2. फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में
(1) सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
(2) मुक्त ब्रोमीन निकलती है
(3) प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से आक्सीकृत हो जाता है
(4) विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है जब तक कि समस्त ब्रोमाइड धुल नहीं जाता
3. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं
(1) बायोनिक्स
(2) बायोनोमिक्स
(3) बायोनोमी
(4) बायोमीट्री
4. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं
(1) इथनोलोजी
(2) इथनोग्राफी
(3) इथोलोजी
(4) एथिक्स
5. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था | एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रख कर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज़ को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं | इसका कारण है
(1) ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है
(2) ध्वनि का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है
(3) ध्वनि तरंगें रेल की पटरियों के बीच परावर्तित होती हैं
(4) उसके कान ध्वनि स्रोत से भिन्न दूरियों पर है
6. प्रत्यावर्ती धारा किसके लिये उपयुक्त नहीं है
(1) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
(2) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु
(3) विद्युत शक्ति संचारण हेतु
(4) इलेक्ट्रिक टोस्टर को गर्म करने हेतु
7. सक्रिय उपर्जित असंक्राम्यता किसके उत्पादन का परिणाम है
(1) एन्टीबॉडीज
(2) वेक्सीन
(3) सीरम
(4) निस्पंदित हो सकने वाले वाइरस
8. निम्न में कौनसा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है
(1) जानने की इच्छा प्रकट करना
(2) घ्राण शक्ति का अपविकसित होना
(3) विपरीत अंगुठे
(4) ठोढ़ी का बाहर निकलना
9. निम्न में से कौनसा नवीनतम समझा जाता है
(1) हिडलबर्ग मानव
(2) क्रो मैग्नॉन मानव
(3) पिल्ट डाउन मानव
(4) निएण्डरथल मानव
10. निम्न में से कौनसा पहले नियत क्रमिकता को भंग करता है
(1) निषेचित अंडा
(2) गेस्टुला
(3) ब्लास्टुला
(4) फीटस
11. "क्लोन" मेमना डॉली के निर्माता हैं :
(1) डॉ० रोन जेम्स
(2) रोबर्ट सी० लाफलिन
(3) डॉ० ईआन विलमट
(4) जोन लोपोल
12. हाईड्रोफाइट है :
(1) एक समुद्री जन्तु
(2) एक जलीय पौधा
(3) पौधे का एक रोग
(4) एक जड़रहित पौधा
13. आयोडीनयुक्त हॉरमोन है :
(1) थाइरॉक्सीन
(2) इन्सुलिन
(3) एड्रिनेलीन
(4) टेस्टोस्टीरॉन
14. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य स्वचलन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है
(1) हाइड्रोपॉनिक्स
(2) क्रायोजेनिक्स
(3) डाइटेक्टिक्स
(4) साइबर्नेटिक्स
15. हमारे तंत्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है :
(1) ग्लुकोस का अपघटन
(2) क्रेब्स चक्र
(3) अंतिम श्वास श्रृंखला
(4) जल अपघटन
16. स्टार्च को जलअपघटन से ग्लुकोज बनाने वाला एन्ज़ाइम है :
(1) इनवर्टेज
(2) एमाइलेज
(3) डीहाइड्रोजीनेज
(4) एनहाइड्रेज
17. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है :
(1) क्रायोजेनिक्स
(2) सेलेनोलॉजी
(3) हॉरोलॉजी
(4) ट्राइबोलॉजी
18. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?
(1) अंड
(2) पुटिका
(3) कारपस लूटियम
(4) गर्भाशय
19. गलती से रामू किसी इंजेक्शन की अधिक मात्रा लगा लेता है | जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है | अन्ततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है | इसका कारण है :
(1) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
(2) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता
(3) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव
(4) रक्त में कैल्शियम आयनों का अभाव
20. क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है?
(1) दो आँखों के कारण रंग आसानी से पहचाने जा सकते हैं
(2) दो आँखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में आसानी से देख सकते हैं
(3) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है
(4) इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
21. पसीने का मुख्य उपयोग है
(1) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में
(2) शरीर में जल की मात्रा संतुलित रखने में
(3) शरीर में विष पदार्थ निकालने में
(4) त्वचा के छिद्र से गंदगी दूर रखने का
22. सूर्य ग्रहण होता है :
(1) प्रत्येक पूर्णिमा को
(2) प्रत्येक अमावस्या को
(3) सूर्य - पृथ्वी - चन्द्रमा के एक परिक्रमण तल पर आने से
(4) सूर्य - चन्द्रमा - पृथ्वी के एक परिक्रमण तल पर आने से
23. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते हैं
(1) टेलेक्स
(2) टेलीफैक्स
(3) टेलीटेक्स
(4) टेलीप्रोसेसिंग
24. एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फोस्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिन्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है
(1) मास्टर स्कैन
(2) टोटल स्कैन
(3) रोस्टर स्कैन
(4) राडार स्कैन
25. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोक्साइड को कार्बन डाईआक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सीरैमिक डिस्क किससे स्तरित होती है?
(1) चाँदी
(2) स्वर्ण
(3) ताँबा
(4) पैलेडियम
26. जल स्वच्छीकरण हेतु फ्रांस में विकसित नैनोफिल्ट्रेशन तकनीक में जल विशेष झिल्ली से छाना जा सकता है जिनका रंध्राकार होता है
(1) 1 आंगस्ट्रोम
(2) 10 आंगस्ट्रोम
(3) 100 आंगस्ट्रोम
(4) 1000 आंगस्ट्रोम
27. "मॉरफीन" किससे प्राप्त होती है
(1) फूल
(2) पत्ती
(3) फल
(4) तना
28. अम्ल वर्षा में नीचे दिये गये कौन से प्रदूषक वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं?
(A) सल्फर - डाइ - ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन - ऑक्साइड
(C) कार्बन - डाइ - ऑक्साइड
(D) मिथेन
(1) (A), (B) और (D)
(2) (A), (C) और (D)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केवल (A) और (B) ✔
29. निम्न में से कौनसी जैव-अवक्रमणीय नहीं है?
(1) साबुन
(2) ऊन
(3) रेशम
(4) LAB अपमार्जक
30. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिये उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी है :
(1) फॉसफोरस - 32
(2) कोबाल्ट - 60
(3) आयोडीन - 131
(4) सोडियम - 24
31. पौधे के कौन - से भाग से हल्दी प्राप्त होती है :
(1) जड़
(2) फल
(3) पुष्प
(4) तना
32. निम्न में से ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषधि है :
(1) क्लोरएम्फेनीकॉल
(2) पेरासिटामॉल
(3) जाइलोकेन
(4) क्लोरोक्विन
33. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह है -
(1) भू-परिक्रमण
(2) भू-परिभ्रमण
(3) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(4) चन्द्रमा के परिक्रमण
34. अधिकांश मौसमी गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती हैं, वह है -
(1) ओजोन मण्डल
(2) आयन मण्डल
(3) क्षोभ मण्डल
(4) बहिर्मण्डल
35. अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है -
(1) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
(2) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
(3) पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल
(4) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
36. डाउन सिण्ड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है :
(1) गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
(2) गुणसूत्रों की संरचना में परिवर्तन के कारण
(3) डी. एन. ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण
(4) आर. एन. ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण
37. जब इनो लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते हैं, जिसका कारण है :
(1) ऑक्सीजन गैस
(2) कार्बन डाई आक्साइड गैस
(3) कार्बन मोनोक्साइड गैस
(4) हाइड्रोजन गैस
38. यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है :
(1) स्कर्वी का
(2) रिकेट्स का
(3) रतौंधी का
(4) मैरासमस का
39. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है :
(1) बैंगनी
(2) लाल
(3) पीला
(4) सफेद
40. परमाण्वीय नाभिक किसने खोजा था?
(1) रदरफोर्ड
(2) डाल्टन
(3) आइन्स्टीन
(4) थॉमसन
41. निम्न में से किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता?
(1) कुष्ठ
(2) टिटेनस
(3) मीसल्स ( खसरा )
(4) हैजा
42. किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
(1) कोर्टिसोन
(2) इन्सुलिन
(3) ऐड्रिनलीन
(4) टेस्टोस्टेरॉन
43. अलजाइमर रोग में मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
(1) कान
(2) मस्तिष्क
(3) आँख
(4) पेट
44. पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है :
(1) जल का प्रकाश अपघटन
(2) क्लोरोफ़िल का आक्सीकरण
(3) आक्सीजन का अपचयन
(4) कार्बन डाइअॉक्साइड का आक्सीकरण
45. किसी वस्तु के त्रिविमितीय प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है :
(1) आडियोग्राफी
(2) लेक्सिकोग्राफी
(3) फोटोग्राफी
(4) हॉलोग्राफी
46. अर्धचालक की चालकता 0° K ( शून्य डिग्री केल्विन ) ताप पर होती है :
47. पर्णहरित सहायक होता है :
(1) श्वसन क्रिया में
(2) प्रकाश संश्लेषण में
(3) उत्सर्जन में
(4) दोनों (1) तथा (2) में
48. वह जैविक क्रिया जिसमें ऑक्सीजन मुक्त होती है :
(1) प्रकाश संश्लेषण
(2) श्वसन तथा उत्सर्जन
(3) श्वसन
(4) श्वसन तथा प्रकाश संश्लेषण
49. दूर दृष्टि दोष में वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिम्ब :
(1) नेत्र रेटिना के पीछे बनेगा
(2) नेत्र रेटिना के सामने बनेगा
(3) प्रतिबिम्ब नहीं बनता है
(4) व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करेगा
50. मिर्ची से उत्पन्न जलन का कारण है :
(1) लाइकोपीन
(2) विटामिन - C
(3) कैप्सिसिन
(4) फियोफाइरिन
51. रासायनिक रूप से "मिल्क ऑफ मैग्निशिया" होता है :
(1) MgO
(2) MgH2
(3) Mg(OH)2
(4) MgOH
52. अम्ल होता है :
(1) प्रोटोन (H+) दाता
(2) प्रोटोन (H+) ग्राही
(3) (1) एवं (2) दोनों
(4) दोनों नहीं
53. एक ग्राम वसा से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है ?
(1) 4 किलोकैलोरी
(2) 6 किलोकैलोरी
(3) 9 किलोकैलोरी
(4) 2.25 किलोकैलोरी
54. प्रोटीन की दृष्टि से किस भोजन का जैविक मान सर्वाधिक होता है ?
(1) सोयाबीन
(2) अण्डा
(3) मांस
(4) मछली
55. 64 कोशिकाओं के निर्माण में कितने समसूत्री विभाजन की आवश्यकता होगी ?
(1) 8
(2) 16
(3) 32
(4) 63
56. निम्नलिखित में हरित गृह गैस है :
(1) CO2, N2O, CFC
(2) SO2, CO, NO2
(3) ईथेन, मीथेन, ब्युटेन
(4) निऑन, आर्गन, क्रिप्टोन
57. CFC का एक अणु श्रृंखला क्रिया के द्वारा कितने ओजोन अणुओं को नष्ट कर सकता है ?
(1) केवल एक
(2) करीब एक लाख
(3) करीब दस लाख
(4) करीब एक करोड़
58. बच्चों में सूखा रोग तथा वयस्कों में ऑस्टियोपोरोसिस का कारण है :
(1) विटामिन - D की अधिकता
(2) विटामिन - C की कमी
(3) विटामिन - D की कमी
(4) विटामिन - A की अधिकता
59. जल की तरल प्रकृति का कारण है :
(1) आयनिक बन्ध
(2) हाइड्रोजन बन्ध
(3) डाइसल्फाइड बन्ध
(4) कोवेलेन्ट बन्ध
60. लेक्टोज बना होता है, से :
(1) ग्लुकोज + फ्रुक्टोज
(2) ग्लुकोज + ग्लुकोज
(3) ग्लुकोज + गैलेक्टोज
(4) फ्रुक्टोज + फ्रुक्टोज
61. विशुद्ध कार्बन के जलने से CO2 कार्बन डाइअॉक्साइड प्राप्त होती है | यह क्रिया है :
(1) ऑक्सीकरण
(2) अपचयन
(3) दोनों (1) तथा (2)
(4) दोनों नहीं
62. वृक्क की संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई है :
(1) मूत्र नलिका
(2) वृक्क नलिका
(3) मूत्राशय
(4) मूत्र - जनन नलिका
63. मनुष्य शरीर का प्रमुख उपापचयी अंग है :
(1) वृक्क
(2) फुफ्फुस
(3) आमाशय
(4) यकृत
64. नेत्र का भाग जिसका प्रत्यारोपण कर सकते हैं :
(1) रेटिना
(2) कॉर्निया
(3) दृक तंत्रिका
(4) पूर्ण नेत्र का
65. डार्विन के जहाज का नाम था :
(1) बीगल
(2) फिंच
(3) विक्रांत
(4) गैलेपेगोस
66. मनुष्यों में श्वसन दर है :
(1) 36 प्रति मिनट
(2) 10 से 12 प्रति मिनट
(3) 72 प्रति मिनट
(4) 17 से 19 प्रति मिनट
67. इन्सुलिन हॉर्मोन का स्रावण करते हैं :
(1) अग्नाशय की अल्फ़ा कोशिकाएँ
(2) पियुष की बीटा कोशिकाएँ
(3) लैंगरहैन्स की द्विपिकाओं की बीटा कोशिकाएँ
(4) डेल्टा कोशिकाएँ
68. दो या अधिक समान परमाणु के जुड़ने से बनता है :
(1) अणु
(2) यौगिक
(3) तत्व
(4) लवण
69. आंवला तथा हरी मिर्च किस के स्रोत हैं ?
(1) विटामिन - C
(2) विटामिन - D
(3) विटामिन - E
(4) विटामिन - A
70. मनुष्य में जैविक घड़ी कहलाती है :
(1) पिनियल काय
(2) थायमस
(3) थायरॉयड
(4) हाइपोथेलेमस
71. 33K° K (केल्विन) का मान फैरेनहाइट डिग्री में कितना होगा?
(1) 140
(2) 60
(3) 108
(4) 96
72. बैंगनी रंग का ठोस पदार्थ जो जल को शुद्ध करने में प्रयोग होता है, का रासायनिक सूत्र निम्न है :
(1) K2MnO4
(2) CaOCl2
(3) KMnO4
(4) MnSO4
73. अम्लराज निम्न का मिश्रण है :
(1) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं एक भाग नाइट्रिक अम्ल
(2) एक भाग सल्फ्युरिक अम्ल एवं एक भाग नाइट्रिक अम्ल
(3) एक भाग हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं एक भाग नाइट्रिक अम्ल
(4) एक भाग नाइट्रिक अम्ल एवं एक भाग ऐसिटिक अम्ल
74. न चिपकने वाले बर्तनों के भीतरी भाग पर निम्न के बहुलक का लेप लगाया जाता है :
(1) एथलीन
(2) डाइफ्लोरोएथलीन
(3) प्रोपीलीन
(4) टेट्राफ्लोरोएथलीन ✔
75. 23 कैरट जेवराती स्वर्ण, लगभग, निम्न का मिश्रधातु है :
(1) 96% स्वर्ण + 4% ताम्र
(2) 92% स्वर्ण + 8% ताम्र
(3) 90% स्वर्ण + 10% रजत
(4) 96% स्वर्ण + 4% रजत
76. निम्न में असत्य कथन है :
(1) वाइ टू के का अभिप्राय वर्ष 2000 है |
(2) अभ्रक उष्मा तथा विद्युत का कुचालक है |
(3) यूथेनेसिया चिकित्सक की सहायता से आत्महत्या है |
(4) फोरट्रेन एक कम्प्यूटर भाषा है |
77. होटलों में पीजा अधिक स्वादिष्ट बनाने के जो रसायन प्रयोग किया जाता है, वह है :
(1) सोडियम साइट्रेट
(2) सोडियम बेन्जोएट
(3) मॉनोसोडियम ग्लुटामेट
(4) सोडियम ऐसीटेट
78. ओस्टोमेलेसिया निम्न है :
(1) एक अफ्रीकी देश |
(2) एक आंख का रोग |
(3) विटामिन C की कमी के कारण उत्पन्न एक रोग |
(4) हड्डियों के मुलायम होने का रोग |
79. एक आवश्यक ऐमीनों अम्ल निम्न है :
(1) ग्लाइसीन
(2) लाइसीन
(3) अलानीन
(4) एस्पार्टिक अम्ल
80. एक रेडियो स्टेशन 750 KHz की आवृति पर प्रसारित करता है | रेडियोतरंगों की तरंग लम्बाई कितनी होगी?
(1) 3×10³ m
(2) 1.75×10² m
(3) 4×10² m
(4) 2.5×10³ m
81. क्रेब चक्र में निम्न में किसका संश्लेषण होता है?
(1) लेक्टिक अम्ल
(2) पाइरूविक अम्ल
(3) ग्लुकोस एवं एटीपी
(4) फ्युमेरिक अम्ल
82. वर्णहीनता निम्न एन्ज़ाइम की कमी के कारण होती है :
(1) टायरोसीनेज
(2) स्ट्रेप्टोकाइनेज
(3) इन्वर्टेज
(4) पेपसिन
83. सिनकोना से क्विनीन, एक मलेरिया रोधक औषधी, निम्न से प्राप्त होती है :
(1) फूल
(2) फल
(3) छाल
(4) तना
84. वातजीवी परिस्थिति (aerobic conditions) में, ग्लुकोस निम्न में परिवर्तित होता है :
(1) लेक्टिक अम्ल ✔
(2) पाइरूविक अम्ल
(3) ऐसिटिक अम्ल
(4) ऐसीटोन
85. 2 किलोवाट घन्टे (KHW) का किलोजूल में कितना मान होगा?
(1) 3.6×10³
(2) 5.4×10³
(3) 1.8×10³
(4) 7.2×10³
86. प्रत्यावर्ती धारा निम्न में किसके लिये उपयुक्त नहीं है?
(1) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
(2) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु
(3) विद्युत शक्ति संचारण हेतु
(4) इलेक्ट्रिक टोस्टर गर्म करने हेतु
87. प्राणी स्टार्च निम्न है :
(1) सेल्युलोस
(2) लेक्टोस
(3) ग्लाइकोजन ✔
(4) माल्टोस
88. ग्लोकोस के एक मोल के पूर्ण आक्सीकरण पर एटीपी के............. मोल प्राप्त होते हैं :
(1) 26
(2) 18
(3) 12
(4) 38 ✔
89. सेरीकल्चर निम्न है :
(1) मछली पालना
(2) सिल्क के कीड़े पालना ✔
(3) कुकरमुत्ता की खेती करना
(4) जीवाश्म का अध्ययन
90. रिकेट्स रोग निम्न विटामिन की कमी के कारण होता है :
(1) रिबोफलेबिन
(2) थायमिन
(3) विटामिन ए एवं सी
(4) विटामिन ए एवं डी
91. जल में घुलनशील शर्करा के 15% विलयन से आपको, लगभग, कितने खाद्य कैलोरी प्राप्त होगें?
(1) 30
(2) 135
(3) 60
(4) 90
92. फास्फोलिपिड में ग्लिसरॉल, वसा अम्ल, फास्फोरिक अम्ल के अतिरिक्त निम्न भी होता है :
(1) कोलीन
(2) एडिनीन
(3) थाइमीन
(4) हिस्टीडीन
93. "मैं बिना वृक्क की सहायता से युरिया बना सकता हूँ|" उस कथन के स्वामी कौन थे?
(1) फ्लेमिंग
(2) बरजिलियस
(3) बेस्ट
(4) वोलर
94. संयुग्मी एन्ज़ाइम के साथ दृढता से बन्धा हुआ प्रोटीन रहित घटक कहलाता है :
(1) कोएन्जाइम
(2) प्रॉस्थेटिक समूह ✔
(3) कोफेक्टर
(4) एपोएन्जाइम
95. निम्न में से कौनसा पेड़ पर्यावरण के मित्र कीटनाशक गर्भनिरोधक औषधियां एवं साबुन उद्योग के लिए सस्ते तेल का स्रोत है?
(1) खेजड़ी
(2) शीशम
(3) नीम
(4) बबूल
96. पृथ्वी पर पड़ने वाले वायुमण्डलीय दाब का कारण है -
(1) पृथ्वी का घूर्णन
(2) पृथ्वी का परिक्रमण
(3) गुरुत्वीय कर्षण
(4) पृथ्वी का असम तापन
97. इनमें से किसकी खेती में काट-छांट अनिवार्य अंग होता है?
(1) रबड़
(2) तम्बाकू
(3) कॉफी
(4) चाय
98. वाणिज्यिक नाइट्रिक अम्ल रंगदार होता है क्योंकि इसमें मिला होता है -
(1) ऑक्सीजन
(2) नाइट्रस ऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड
(4) रंगीन अपद्रव्य
99. अधिक नाइट्रोजन वाला उर्वरक है -
(1) यूरिया
(2) अमोनियम सल्फ़ेट
(3) अमोनियम नाइट्रेट
(4) कैल्शियम साइट्रेट
100. किसी मनुष्य के लिये स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है?
(1) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 मिनट में |
(2) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 सेकन्ड में |
(3) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 मिनट में |
(4) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 सेकन्ड में|
101. ऑपटीकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?
(1) सैमुएल कोहेन
(2) नरिन्दर कपानी
(3) पर्सी एल. स्पेन्सर
(4) टी. एच. मइमाह
102. निम्नोक्त में से किसने विज्ञान की दो भिन्न शाखाओं में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(1) रुसेल हर्ल्स
(2) डेविड ली
(3) मैडम क्यूरी
(4) पॉल बोयर
101. रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक थे :
(1) दादू दयाल
(2) सुन्दर दास
(3) रामचरण
(4) बनारसीदास
102. ओसिया (जोधपुर) में अवशेष पाये गये हैं :
(1) 100 के ऊपर जैन व ब्राह्मण मंदिरों के
(2) बौद्ध विहारों के
(3) शाही महलों के
(4) विष्णु मंदिरों के
103. मेवाड़ में सर्वाधिक दुर्गों (32) का निर्माण करवाया :
(1) रावल रतन सिंह ने
(2) महाराणा कुम्भा ने
(3) महाराणा सांगा ने
(4) महाराणा प्रताप ने
104. भरतपुर किले की विशेषता थी कि
(1) वह पहाड़ी पर स्थित है
(2) वह एक जल भरी खाई से घिरा हुआ है
(3) वह रेगिस्थान के मध्य कायम है
(4) वह मैदानी क्षेत्र में निर्मित है
105. 'गढबठिली' किस किले का लोक प्रिय नाम है?
(1) चित्तौड़गढ़ किला
(2) कुम्भलगढ़ किला
(3) तारागढ़ किला
(4) अचलगढ़ किला
106. मेवाड़ चित्रकला शैली पर सर्वप्रथम प्रभाव पड़ा किस क्षेत्र का?
(1) मालवा
(2) गुजरात
(3) सिंध
(4) कनौज
107. 'राजस्थान शैली' की चित्रकला विकसित हुई :
(1) 14वीं शताब्दी में
(2) 16वीं शताब्दी में
(3) 15वीं शताब्दी में
(4) 17वीं शताब्दी में
108. वह मेवाड़ का कौन सा शासक था जिसने मुस्लिम चित्रकार नसिरूद्दीन से 'रागमाला' चित्रित करवाई?
(1) महाराणा उदय सिंह
(2) महाराणा प्रताप
(3) महाराणा अमर सिंह
(4) महाराणा राज सिंह
109. पीतल पर मीनाकारी की कला का सम्बन्ध है :
(1) जयपुर और अलवर से
(2) अलवर और भरतपुर से
(3) अजमेर और मेड़ता से
(4) बीकानेर और नागौर से
110. राजस्थान में सहकारिता आन्दोलन 1904 में सर्वप्रथम प्रारंभ हुआ
(1) जयपुर एवं टोंक में
(2) बीकानेर एवं चूरू में
(3) भरतपुर एवं डीग में
(4) अजमेर एवं किशनगढ़ में
111. जिस महासागर से 'सारगैसो' सम्बन्धित है, वह है -
(1) उत्तरी प्रशान्त
(2) उत्तरी अटलाण्टिक
(3) दक्षिणी प्रशान्त
(4) दक्षिणी अटलाण्टिक
112. नयी फारसी काव्य - शैली 'सबक-ए-हिन्दी' अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे :
(1) जियाउद्दीन बरनी
(2) अफीफ
(3) इसामी
(4) अमीर खुसरो
113. प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे :
(1) दिल्ली में
(2) अजमेर में
(3) फतेहपुर सीकरी में
(4) लाहौर में
114. "एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल" के संस्थापक थे :
(1) सर विलियम जोन्स
(2) विल्किन्स
(3) मैक्स मूलर
(4) जेम्स प्रिंसेप
115. निम्नलिखित में से प्रमुख विद्युत परियोजना है :
(1) चम्बल परियोजना
(2) जवाई सागर परियोजना
(3) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
(4) बीसलपुर परियोजना
116. सौर-ऊर्जा-उपक्रम क्षेत्र सम्बन्धित है निम्न जिलों से
(1) जैसलमेर, जालौर, बीकानेर
(2) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(3) बीकानेर, नागौर, चुरु
(4) जोधपुर, जैसलमेर, जालोर
117. राजस्थान में तीव्र आर्थिक विकास के लिये कौन-सी नीति व्यवहारिक रूप से अपनायी गयी है?
(1) स्वतंत्र व्यापार नीति
(2) अर्द्ध-स्वतंत्र एवं संरक्षण की नीति
(3) आर्थिक नियोजन नीति
(4) समाजवादी नीति
118. निम्न रंगों में विषम व्यक्ति को पहचानिये :
(1) हरा
(2) भूरा
(3) लाल
(4) पीला
119. पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था?
(1) विधि
(2) स्थापत्य कला
(3) विज्ञान
(4) साहित्य
120. पुनर्जागरण संस्कृति का इटली में प्रारंभ होने का कारण था
(1) इटली में विज्ञान का विकास
(2) अति-विकसित शिक्षा
(3) विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(4) धर्मनिरपेक्ष परम्परायें
121. वैदिकयुगीन 'सभा'
(1) गाँवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
(2) राज-दरबार होता था
(3) मंत्रिपरिषद थी
(4) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी
122. निम्न में से किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था?
(1) अजातशत्रु
(2) कालसोक
(3) आनन्द
(4) अशोक
123. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था
(1) साईरस
(2) केम्बिसिस
(3) डेरियस प्रथम
(4) शहार्श
124. चोल-शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई
(1) पत्थर की प्रतिमायें
(2) संगमरमर की प्रतिमायें
(3) विष्णु भगवान की पत्थर की शिलाओं पर अंकित प्रतिमायें
(4) नटराज शिव की काँसे की प्रतिमायें
125. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
(1) अरबी
(2) तुर्की
(3) फारसी
(4) उर्दू
126. निम्न तथ्यों में से कौन तथ्य ऐसा है जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है?
(1) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया था
(2) प्रशासकीय एकता और कानूनों की एकरूपता
(3) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न
(4) अकबर की धार्मिक नीति
127. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिये किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है?
(1) अबुल फजल
(2) फैजी
(3) अब्दुर रहीम खानखाना
(4) अब्दुल कादिर बंदाओनी
128. अकबर द्वारा बनवाई गयी श्रेठतम इमारतें पायी जाती हैं
(1) आगरा के किले में
(2) लाहौर के किले में
(3) इलाहाबाद के किले में
(4) फतेहपुर सीकरी में
129. कथन (A) : भारत में हरित क्रांति के फलस्वरूप खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि हुई है |
कारण (R) : भारत में हरित क्रांति के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय असमानताओं में वृद्धि हुई है |
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है |
(2) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है | ✔
(3) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है |
(4) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है |
130. निम्नलिखित में से सन् 2013-14 में भारत में मैंगनीज उत्पादक राज्यों में उच्च से निम्न उत्पादन स्तर का कौन सा क्रम सही है?
(1) मध्य प्रदेश, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान ✔
(2) राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश
(3) मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान एवं आन्ध्रप्रदेश
(4) ओडिशा, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
131. उत्तर - दक्षिण गलियारे पर स्थित निम्नलिखित नगरों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में व्यवस्थित करते हुए सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
A. नागपुर
B. आगरा
C. कृष्णगिरि
D. ग्वालियर
कूट :
(1) B, C, A और D
(2) B, D, A और C ✔
(3) D, B, C और A
(4) A, B, D और C
132. निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
(1) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़
(2) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़ ✔
(3) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़
(4) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़
133. राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है?
(1) जयसमंद झील
(2) आनासागर झील
(3) राजसमंद झील
(4) सांभर झील ✔
134. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया?
(1) सितम्बर 2011
(2) अगस्त 2010
(3) मार्च 2011
(4) फरवरी 2010 ✔
135. राजस्थान सरकार ने कौन से वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थान राज्य जैव-विविधता बोर्ड की स्थापना की?
(1) 2008
(2) 2010 ✔
(3) 2012
(4) 2014
136. चौधरी कुम्भाराम नहर द्वारा लाभान्वित जिला युग्म है
(1) हनुमानगढ़ - झुंझुनूं ✔
(2) भीलवाड़ा - टोंक
(3) बीकानेर - जोधपुर
(4) बाड़मेर - जैसलमेर
137. गलत युग्म को पहचानिए :
खनिज. खान
(1) जिप्सम. पलाना ✔
(2) गुलाबी संगमरमर. बाबरमल
(3) तामड़ा. राजमहल
(4) यूरेनियम. कुराड़िया
138. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के सर्वाधिक कुल जनसंख्या वाले जिलों को अवरोही क्रम में जमाएँ :
(1) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
(2) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर ✔
(3) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(4) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
139. पृथ्वीराज विजय के रचयिता थे :
(1) चन्द बरदाई
(2) जयानक ✔
(3) पद्यनाभ
(4) करणीदान
140. राजपूतों की अग्नि - कुण्ड से उत्पत्ति सर्वप्रथम प्रतिपादित की गई :
(1) पृथ्वीराज रासो में ✔
(2) नैणसी की ख्यात
(3) बिजोलिया अभिलेख
(4) हर्षचरित
141. पदम्नी की कथा को सबसे अधिक लोकप्रिय बनाया ------------ की लेखनी ने :
(1) कर्नल जेम्स टॉड
(2) मुहम्मद कासिम फरिश्ता
(3) अबुल फजल
(4) मलिक मुहम्मद जायसी
142. रणकपुर के जैन मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया?
(1) राव जोधा
(2) महाराजा मान सिंह
(3) महाराणा कुम्भा
(4) राजा जयसिंह
143. सुमेल का युद्ध (1544) किस-किस के मध्य लड़ा गया था?
(1) शेरशाह व बहादुर शाह
(2) शेरशाह व हुमायूं
(3) हुमायूं व बहादुर शाह
(4) शेरशाह व मालदेव ✔
144. स्वतंत्रतापूर्व राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था?
(1) देश हितेषी
(2) जनहितकारक
(3) परोपकारक
(4) राजपूताना गज़ट ✔
145. राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को "गुलाबी गणगौर" मनायी जाती है?
(1) नाथद्वारा ✔
(2) उदयपुर
(3) बूँदी
(4) जोधपुर
146. सुमेलित कीजिए :
संस्था. स्थापना वर्ष
A. राजस्थान सेवा संघ. 1. 1921
B. देश हितेषी सभा. 2. 1927
C. अखिल भारतीय देशी राज्य. 3. 1877
लोक परिषद्
D. चैंबर ऑफ प्रिन्सेज. 4. 1919
A. B. C. D
(1) 4. 3. 2. 1✔
(2) 2. 4. 1. 3
(3) श्रीधर व्यास द्वारा
(4) ईसरदास द्वारा
147. सूची - I को सूची - II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिये :
सूची - I सूची - II
(पर्वत शिखर) (महाद्वीप)
A. कोसिस्को. (i) यूरोप
B. मैकिन्ले. (ii) अफ्रीका
C. अल्ब्रूस. (iii) ऑस्ट्रेलिया
D. किलिमंजारो. (iv) उत्तरी अमेरिका
कूट :
A. B. C. D
(1) iv. iii. ii i
(2) iii. iv. i. ii ✔
(3) iii. i. ii. iv
(4) ii. iv. iii. i
148. अम्ल वर्षा में नीचे दिये गये कौन से प्रदूषक वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं?
(A) सल्फर - डाइ - ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन - ऑक्साइड
(C) कार्बन - डाइ - ऑक्साइड
(D) मिथेन
(1) (A), (B) और (D)
(2) (A), (C) और (D)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केवल (A) और (B) ✔
149. निम्नलिखित में से कौन से किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिये संकट हो सकते हैं?
(A) भूमण्डलीय तपन
(B) प्राकृतिकवास का विखण्डन
(C) विदेशी प्रजातियों का आक्रमण
(D) शाकाहार को प्रोत्साहन
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
कूट
(1) (A), (B) और (C) ✔
(2) केवल (B) और (C)
(3) (A) और (D)
(4) (B), (C) और (D)
150. सूची - I को सूची - II के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची - I सूची - II
(औद्योगिक प्रदेश) (देश)
A. लंकाशायर प्रदेश. (i) संयुक्त राज्य अमेरिका
B. रूहर प्रदेश. (ii) जर्मनी
C. कैहिन प्रदेश. (iii) यूनाइटेड किंगडम
D. दक्षिणी अपेलेरियन. (iv) जापान
प्रदेश
कूट :
A. B. C. D
(1) i. ii. iii. iv
(2) iii. ii. i. iv
(3) iii. ii. iv. i ✔
(4) iii. iv. ii. i
1. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है | गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है | यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है | यह अज्ञात गैस है
(1) सल्फर डाईआक्साइड
(2) नाइट्रिक आक्साइड
(3) अमोनिया
(4) कार्बन मोनोक्साइड
2. फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में
(1) सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
(2) मुक्त ब्रोमीन निकलती है
(3) प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से आक्सीकृत हो जाता है
(4) विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है जब तक कि समस्त ब्रोमाइड धुल नहीं जाता
3. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं
(1) बायोनिक्स
(2) बायोनोमिक्स
(3) बायोनोमी
(4) बायोमीट्री
4. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं
(1) इथनोलोजी
(2) इथनोग्राफी
(3) इथोलोजी
(4) एथिक्स
5. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था | एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रख कर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज़ को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं | इसका कारण है
(1) ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है
(2) ध्वनि का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है
(3) ध्वनि तरंगें रेल की पटरियों के बीच परावर्तित होती हैं
(4) उसके कान ध्वनि स्रोत से भिन्न दूरियों पर है
6. प्रत्यावर्ती धारा किसके लिये उपयुक्त नहीं है
(1) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
(2) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु
(3) विद्युत शक्ति संचारण हेतु
(4) इलेक्ट्रिक टोस्टर को गर्म करने हेतु
7. सक्रिय उपर्जित असंक्राम्यता किसके उत्पादन का परिणाम है
(1) एन्टीबॉडीज
(2) वेक्सीन
(3) सीरम
(4) निस्पंदित हो सकने वाले वाइरस
8. निम्न में कौनसा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है
(1) जानने की इच्छा प्रकट करना
(2) घ्राण शक्ति का अपविकसित होना
(3) विपरीत अंगुठे
(4) ठोढ़ी का बाहर निकलना
9. निम्न में से कौनसा नवीनतम समझा जाता है
(1) हिडलबर्ग मानव
(2) क्रो मैग्नॉन मानव
(3) पिल्ट डाउन मानव
(4) निएण्डरथल मानव
10. निम्न में से कौनसा पहले नियत क्रमिकता को भंग करता है
(1) निषेचित अंडा
(2) गेस्टुला
(3) ब्लास्टुला
(4) फीटस
11. "क्लोन" मेमना डॉली के निर्माता हैं :
(1) डॉ० रोन जेम्स
(2) रोबर्ट सी० लाफलिन
(3) डॉ० ईआन विलमट
(4) जोन लोपोल
12. हाईड्रोफाइट है :
(1) एक समुद्री जन्तु
(2) एक जलीय पौधा
(3) पौधे का एक रोग
(4) एक जड़रहित पौधा
13. आयोडीनयुक्त हॉरमोन है :
(1) थाइरॉक्सीन
(2) इन्सुलिन
(3) एड्रिनेलीन
(4) टेस्टोस्टीरॉन
14. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य स्वचलन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है
(1) हाइड्रोपॉनिक्स
(2) क्रायोजेनिक्स
(3) डाइटेक्टिक्स
(4) साइबर्नेटिक्स
15. हमारे तंत्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है :
(1) ग्लुकोस का अपघटन
(2) क्रेब्स चक्र
(3) अंतिम श्वास श्रृंखला
(4) जल अपघटन
16. स्टार्च को जलअपघटन से ग्लुकोज बनाने वाला एन्ज़ाइम है :
(1) इनवर्टेज
(2) एमाइलेज
(3) डीहाइड्रोजीनेज
(4) एनहाइड्रेज
17. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है :
(1) क्रायोजेनिक्स
(2) सेलेनोलॉजी
(3) हॉरोलॉजी
(4) ट्राइबोलॉजी
18. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है?
(1) अंड
(2) पुटिका
(3) कारपस लूटियम
(4) गर्भाशय
19. गलती से रामू किसी इंजेक्शन की अधिक मात्रा लगा लेता है | जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है | अन्ततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है | इसका कारण है :
(1) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
(2) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता
(3) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव
(4) रक्त में कैल्शियम आयनों का अभाव
20. क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आँखों का होना अधिक उपयुक्त है?
(1) दो आँखों के कारण रंग आसानी से पहचाने जा सकते हैं
(2) दो आँखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में आसानी से देख सकते हैं
(3) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है
(4) इस कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है
21. पसीने का मुख्य उपयोग है
(1) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में
(2) शरीर में जल की मात्रा संतुलित रखने में
(3) शरीर में विष पदार्थ निकालने में
(4) त्वचा के छिद्र से गंदगी दूर रखने का
22. सूर्य ग्रहण होता है :
(1) प्रत्येक पूर्णिमा को
(2) प्रत्येक अमावस्या को
(3) सूर्य - पृथ्वी - चन्द्रमा के एक परिक्रमण तल पर आने से
(4) सूर्य - चन्द्रमा - पृथ्वी के एक परिक्रमण तल पर आने से
23. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते हैं
(1) टेलेक्स
(2) टेलीफैक्स
(3) टेलीटेक्स
(4) टेलीप्रोसेसिंग
24. एक इलेक्ट्रॉनिक पुंज को फोस्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिन्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है
(1) मास्टर स्कैन
(2) टोटल स्कैन
(3) रोस्टर स्कैन
(4) राडार स्कैन
25. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोक्साइड को कार्बन डाईआक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सीरैमिक डिस्क किससे स्तरित होती है?
(1) चाँदी
(2) स्वर्ण
(3) ताँबा
(4) पैलेडियम
26. जल स्वच्छीकरण हेतु फ्रांस में विकसित नैनोफिल्ट्रेशन तकनीक में जल विशेष झिल्ली से छाना जा सकता है जिनका रंध्राकार होता है
(1) 1 आंगस्ट्रोम
(2) 10 आंगस्ट्रोम
(3) 100 आंगस्ट्रोम
(4) 1000 आंगस्ट्रोम
27. "मॉरफीन" किससे प्राप्त होती है
(1) फूल
(2) पत्ती
(3) फल
(4) तना
28. अम्ल वर्षा में नीचे दिये गये कौन से प्रदूषक वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं?
(A) सल्फर - डाइ - ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन - ऑक्साइड
(C) कार्बन - डाइ - ऑक्साइड
(D) मिथेन
(1) (A), (B) और (D)
(2) (A), (C) और (D)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केवल (A) और (B) ✔
29. निम्न में से कौनसी जैव-अवक्रमणीय नहीं है?
(1) साबुन
(2) ऊन
(3) रेशम
(4) LAB अपमार्जक
30. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिये उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी है :
(1) फॉसफोरस - 32
(2) कोबाल्ट - 60
(3) आयोडीन - 131
(4) सोडियम - 24
31. पौधे के कौन - से भाग से हल्दी प्राप्त होती है :
(1) जड़
(2) फल
(3) पुष्प
(4) तना
32. निम्न में से ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषधि है :
(1) क्लोरएम्फेनीकॉल
(2) पेरासिटामॉल
(3) जाइलोकेन
(4) क्लोरोक्विन
33. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह है -
(1) भू-परिक्रमण
(2) भू-परिभ्रमण
(3) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(4) चन्द्रमा के परिक्रमण
34. अधिकांश मौसमी गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती हैं, वह है -
(1) ओजोन मण्डल
(2) आयन मण्डल
(3) क्षोभ मण्डल
(4) बहिर्मण्डल
35. अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है -
(1) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
(2) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
(3) पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल
(4) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
36. डाउन सिण्ड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है :
(1) गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
(2) गुणसूत्रों की संरचना में परिवर्तन के कारण
(3) डी. एन. ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण
(4) आर. एन. ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण
37. जब इनो लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते हैं, जिसका कारण है :
(1) ऑक्सीजन गैस
(2) कार्बन डाई आक्साइड गैस
(3) कार्बन मोनोक्साइड गैस
(4) हाइड्रोजन गैस
38. यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है :
(1) स्कर्वी का
(2) रिकेट्स का
(3) रतौंधी का
(4) मैरासमस का
39. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है :
(1) बैंगनी
(2) लाल
(3) पीला
(4) सफेद
40. परमाण्वीय नाभिक किसने खोजा था?
(1) रदरफोर्ड
(2) डाल्टन
(3) आइन्स्टीन
(4) थॉमसन
41. निम्न में से किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता?
(1) कुष्ठ
(2) टिटेनस
(3) मीसल्स ( खसरा )
(4) हैजा
42. किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
(1) कोर्टिसोन
(2) इन्सुलिन
(3) ऐड्रिनलीन
(4) टेस्टोस्टेरॉन
43. अलजाइमर रोग में मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
(1) कान
(2) मस्तिष्क
(3) आँख
(4) पेट
44. पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है :
(1) जल का प्रकाश अपघटन
(2) क्लोरोफ़िल का आक्सीकरण
(3) आक्सीजन का अपचयन
(4) कार्बन डाइअॉक्साइड का आक्सीकरण
45. किसी वस्तु के त्रिविमितीय प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है :
(1) आडियोग्राफी
(2) लेक्सिकोग्राफी
(3) फोटोग्राफी
(4) हॉलोग्राफी
46. अर्धचालक की चालकता 0° K ( शून्य डिग्री केल्विन ) ताप पर होती है :
47. पर्णहरित सहायक होता है :
(1) श्वसन क्रिया में
(2) प्रकाश संश्लेषण में
(3) उत्सर्जन में
(4) दोनों (1) तथा (2) में
48. वह जैविक क्रिया जिसमें ऑक्सीजन मुक्त होती है :
(1) प्रकाश संश्लेषण
(2) श्वसन तथा उत्सर्जन
(3) श्वसन
(4) श्वसन तथा प्रकाश संश्लेषण
49. दूर दृष्टि दोष में वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिम्ब :
(1) नेत्र रेटिना के पीछे बनेगा
(2) नेत्र रेटिना के सामने बनेगा
(3) प्रतिबिम्ब नहीं बनता है
(4) व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करेगा
50. मिर्ची से उत्पन्न जलन का कारण है :
(1) लाइकोपीन
(2) विटामिन - C
(3) कैप्सिसिन
(4) फियोफाइरिन
51. रासायनिक रूप से "मिल्क ऑफ मैग्निशिया" होता है :
(1) MgO
(2) MgH2
(3) Mg(OH)2
(4) MgOH
52. अम्ल होता है :
(1) प्रोटोन (H+) दाता
(2) प्रोटोन (H+) ग्राही
(3) (1) एवं (2) दोनों
(4) दोनों नहीं
53. एक ग्राम वसा से कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है ?
(1) 4 किलोकैलोरी
(2) 6 किलोकैलोरी
(3) 9 किलोकैलोरी
(4) 2.25 किलोकैलोरी
54. प्रोटीन की दृष्टि से किस भोजन का जैविक मान सर्वाधिक होता है ?
(1) सोयाबीन
(2) अण्डा
(3) मांस
(4) मछली
55. 64 कोशिकाओं के निर्माण में कितने समसूत्री विभाजन की आवश्यकता होगी ?
(1) 8
(2) 16
(3) 32
(4) 63
56. निम्नलिखित में हरित गृह गैस है :
(1) CO2, N2O, CFC
(2) SO2, CO, NO2
(3) ईथेन, मीथेन, ब्युटेन
(4) निऑन, आर्गन, क्रिप्टोन
57. CFC का एक अणु श्रृंखला क्रिया के द्वारा कितने ओजोन अणुओं को नष्ट कर सकता है ?
(1) केवल एक
(2) करीब एक लाख
(3) करीब दस लाख
(4) करीब एक करोड़
58. बच्चों में सूखा रोग तथा वयस्कों में ऑस्टियोपोरोसिस का कारण है :
(1) विटामिन - D की अधिकता
(2) विटामिन - C की कमी
(3) विटामिन - D की कमी
(4) विटामिन - A की अधिकता
59. जल की तरल प्रकृति का कारण है :
(1) आयनिक बन्ध
(2) हाइड्रोजन बन्ध
(3) डाइसल्फाइड बन्ध
(4) कोवेलेन्ट बन्ध
60. लेक्टोज बना होता है, से :
(1) ग्लुकोज + फ्रुक्टोज
(2) ग्लुकोज + ग्लुकोज
(3) ग्लुकोज + गैलेक्टोज
(4) फ्रुक्टोज + फ्रुक्टोज
61. विशुद्ध कार्बन के जलने से CO2 कार्बन डाइअॉक्साइड प्राप्त होती है | यह क्रिया है :
(1) ऑक्सीकरण
(2) अपचयन
(3) दोनों (1) तथा (2)
(4) दोनों नहीं
62. वृक्क की संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई है :
(1) मूत्र नलिका
(2) वृक्क नलिका
(3) मूत्राशय
(4) मूत्र - जनन नलिका
63. मनुष्य शरीर का प्रमुख उपापचयी अंग है :
(1) वृक्क
(2) फुफ्फुस
(3) आमाशय
(4) यकृत
64. नेत्र का भाग जिसका प्रत्यारोपण कर सकते हैं :
(1) रेटिना
(2) कॉर्निया
(3) दृक तंत्रिका
(4) पूर्ण नेत्र का
65. डार्विन के जहाज का नाम था :
(1) बीगल
(2) फिंच
(3) विक्रांत
(4) गैलेपेगोस
66. मनुष्यों में श्वसन दर है :
(1) 36 प्रति मिनट
(2) 10 से 12 प्रति मिनट
(3) 72 प्रति मिनट
(4) 17 से 19 प्रति मिनट
67. इन्सुलिन हॉर्मोन का स्रावण करते हैं :
(1) अग्नाशय की अल्फ़ा कोशिकाएँ
(2) पियुष की बीटा कोशिकाएँ
(3) लैंगरहैन्स की द्विपिकाओं की बीटा कोशिकाएँ
(4) डेल्टा कोशिकाएँ
68. दो या अधिक समान परमाणु के जुड़ने से बनता है :
(1) अणु
(2) यौगिक
(3) तत्व
(4) लवण
69. आंवला तथा हरी मिर्च किस के स्रोत हैं ?
(1) विटामिन - C
(2) विटामिन - D
(3) विटामिन - E
(4) विटामिन - A
70. मनुष्य में जैविक घड़ी कहलाती है :
(1) पिनियल काय
(2) थायमस
(3) थायरॉयड
(4) हाइपोथेलेमस
71. 33K° K (केल्विन) का मान फैरेनहाइट डिग्री में कितना होगा?
(1) 140
(2) 60
(3) 108
(4) 96
72. बैंगनी रंग का ठोस पदार्थ जो जल को शुद्ध करने में प्रयोग होता है, का रासायनिक सूत्र निम्न है :
(1) K2MnO4
(2) CaOCl2
(3) KMnO4
(4) MnSO4
73. अम्लराज निम्न का मिश्रण है :
(1) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं एक भाग नाइट्रिक अम्ल
(2) एक भाग सल्फ्युरिक अम्ल एवं एक भाग नाइट्रिक अम्ल
(3) एक भाग हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं एक भाग नाइट्रिक अम्ल
(4) एक भाग नाइट्रिक अम्ल एवं एक भाग ऐसिटिक अम्ल
74. न चिपकने वाले बर्तनों के भीतरी भाग पर निम्न के बहुलक का लेप लगाया जाता है :
(1) एथलीन
(2) डाइफ्लोरोएथलीन
(3) प्रोपीलीन
(4) टेट्राफ्लोरोएथलीन ✔
75. 23 कैरट जेवराती स्वर्ण, लगभग, निम्न का मिश्रधातु है :
(1) 96% स्वर्ण + 4% ताम्र
(2) 92% स्वर्ण + 8% ताम्र
(3) 90% स्वर्ण + 10% रजत
(4) 96% स्वर्ण + 4% रजत
76. निम्न में असत्य कथन है :
(1) वाइ टू के का अभिप्राय वर्ष 2000 है |
(2) अभ्रक उष्मा तथा विद्युत का कुचालक है |
(3) यूथेनेसिया चिकित्सक की सहायता से आत्महत्या है |
(4) फोरट्रेन एक कम्प्यूटर भाषा है |
77. होटलों में पीजा अधिक स्वादिष्ट बनाने के जो रसायन प्रयोग किया जाता है, वह है :
(1) सोडियम साइट्रेट
(2) सोडियम बेन्जोएट
(3) मॉनोसोडियम ग्लुटामेट
(4) सोडियम ऐसीटेट
78. ओस्टोमेलेसिया निम्न है :
(1) एक अफ्रीकी देश |
(2) एक आंख का रोग |
(3) विटामिन C की कमी के कारण उत्पन्न एक रोग |
(4) हड्डियों के मुलायम होने का रोग |
79. एक आवश्यक ऐमीनों अम्ल निम्न है :
(1) ग्लाइसीन
(2) लाइसीन
(3) अलानीन
(4) एस्पार्टिक अम्ल
80. एक रेडियो स्टेशन 750 KHz की आवृति पर प्रसारित करता है | रेडियोतरंगों की तरंग लम्बाई कितनी होगी?
(1) 3×10³ m
(2) 1.75×10² m
(3) 4×10² m
(4) 2.5×10³ m
81. क्रेब चक्र में निम्न में किसका संश्लेषण होता है?
(1) लेक्टिक अम्ल
(2) पाइरूविक अम्ल
(3) ग्लुकोस एवं एटीपी
(4) फ्युमेरिक अम्ल
82. वर्णहीनता निम्न एन्ज़ाइम की कमी के कारण होती है :
(1) टायरोसीनेज
(2) स्ट्रेप्टोकाइनेज
(3) इन्वर्टेज
(4) पेपसिन
83. सिनकोना से क्विनीन, एक मलेरिया रोधक औषधी, निम्न से प्राप्त होती है :
(1) फूल
(2) फल
(3) छाल
(4) तना
84. वातजीवी परिस्थिति (aerobic conditions) में, ग्लुकोस निम्न में परिवर्तित होता है :
(1) लेक्टिक अम्ल ✔
(2) पाइरूविक अम्ल
(3) ऐसिटिक अम्ल
(4) ऐसीटोन
85. 2 किलोवाट घन्टे (KHW) का किलोजूल में कितना मान होगा?
(1) 3.6×10³
(2) 5.4×10³
(3) 1.8×10³
(4) 7.2×10³
86. प्रत्यावर्ती धारा निम्न में किसके लिये उपयुक्त नहीं है?
(1) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
(2) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु
(3) विद्युत शक्ति संचारण हेतु
(4) इलेक्ट्रिक टोस्टर गर्म करने हेतु
87. प्राणी स्टार्च निम्न है :
(1) सेल्युलोस
(2) लेक्टोस
(3) ग्लाइकोजन ✔
(4) माल्टोस
88. ग्लोकोस के एक मोल के पूर्ण आक्सीकरण पर एटीपी के............. मोल प्राप्त होते हैं :
(1) 26
(2) 18
(3) 12
(4) 38 ✔
89. सेरीकल्चर निम्न है :
(1) मछली पालना
(2) सिल्क के कीड़े पालना ✔
(3) कुकरमुत्ता की खेती करना
(4) जीवाश्म का अध्ययन
90. रिकेट्स रोग निम्न विटामिन की कमी के कारण होता है :
(1) रिबोफलेबिन
(2) थायमिन
(3) विटामिन ए एवं सी
(4) विटामिन ए एवं डी
91. जल में घुलनशील शर्करा के 15% विलयन से आपको, लगभग, कितने खाद्य कैलोरी प्राप्त होगें?
(1) 30
(2) 135
(3) 60
(4) 90
92. फास्फोलिपिड में ग्लिसरॉल, वसा अम्ल, फास्फोरिक अम्ल के अतिरिक्त निम्न भी होता है :
(1) कोलीन
(2) एडिनीन
(3) थाइमीन
(4) हिस्टीडीन
93. "मैं बिना वृक्क की सहायता से युरिया बना सकता हूँ|" उस कथन के स्वामी कौन थे?
(1) फ्लेमिंग
(2) बरजिलियस
(3) बेस्ट
(4) वोलर
94. संयुग्मी एन्ज़ाइम के साथ दृढता से बन्धा हुआ प्रोटीन रहित घटक कहलाता है :
(1) कोएन्जाइम
(2) प्रॉस्थेटिक समूह ✔
(3) कोफेक्टर
(4) एपोएन्जाइम
95. निम्न में से कौनसा पेड़ पर्यावरण के मित्र कीटनाशक गर्भनिरोधक औषधियां एवं साबुन उद्योग के लिए सस्ते तेल का स्रोत है?
(1) खेजड़ी
(2) शीशम
(3) नीम
(4) बबूल
96. पृथ्वी पर पड़ने वाले वायुमण्डलीय दाब का कारण है -
(1) पृथ्वी का घूर्णन
(2) पृथ्वी का परिक्रमण
(3) गुरुत्वीय कर्षण
(4) पृथ्वी का असम तापन
97. इनमें से किसकी खेती में काट-छांट अनिवार्य अंग होता है?
(1) रबड़
(2) तम्बाकू
(3) कॉफी
(4) चाय
98. वाणिज्यिक नाइट्रिक अम्ल रंगदार होता है क्योंकि इसमें मिला होता है -
(1) ऑक्सीजन
(2) नाइट्रस ऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड
(4) रंगीन अपद्रव्य
99. अधिक नाइट्रोजन वाला उर्वरक है -
(1) यूरिया
(2) अमोनियम सल्फ़ेट
(3) अमोनियम नाइट्रेट
(4) कैल्शियम साइट्रेट
100. किसी मनुष्य के लिये स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है?
(1) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 मिनट में |
(2) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 सेकन्ड में |
(3) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 मिनट में |
(4) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 सेकन्ड में|
101. ऑपटीकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?
(1) सैमुएल कोहेन
(2) नरिन्दर कपानी
(3) पर्सी एल. स्पेन्सर
(4) टी. एच. मइमाह
102. निम्नोक्त में से किसने विज्ञान की दो भिन्न शाखाओं में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(1) रुसेल हर्ल्स
(2) डेविड ली
(3) मैडम क्यूरी
(4) पॉल बोयर
101. रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक थे :
(1) दादू दयाल
(2) सुन्दर दास
(3) रामचरण
(4) बनारसीदास
102. ओसिया (जोधपुर) में अवशेष पाये गये हैं :
(1) 100 के ऊपर जैन व ब्राह्मण मंदिरों के
(2) बौद्ध विहारों के
(3) शाही महलों के
(4) विष्णु मंदिरों के
103. मेवाड़ में सर्वाधिक दुर्गों (32) का निर्माण करवाया :
(1) रावल रतन सिंह ने
(2) महाराणा कुम्भा ने
(3) महाराणा सांगा ने
(4) महाराणा प्रताप ने
104. भरतपुर किले की विशेषता थी कि
(1) वह पहाड़ी पर स्थित है
(2) वह एक जल भरी खाई से घिरा हुआ है
(3) वह रेगिस्थान के मध्य कायम है
(4) वह मैदानी क्षेत्र में निर्मित है
105. 'गढबठिली' किस किले का लोक प्रिय नाम है?
(1) चित्तौड़गढ़ किला
(2) कुम्भलगढ़ किला
(3) तारागढ़ किला
(4) अचलगढ़ किला
106. मेवाड़ चित्रकला शैली पर सर्वप्रथम प्रभाव पड़ा किस क्षेत्र का?
(1) मालवा
(2) गुजरात
(3) सिंध
(4) कनौज
107. 'राजस्थान शैली' की चित्रकला विकसित हुई :
(1) 14वीं शताब्दी में
(2) 16वीं शताब्दी में
(3) 15वीं शताब्दी में
(4) 17वीं शताब्दी में
108. वह मेवाड़ का कौन सा शासक था जिसने मुस्लिम चित्रकार नसिरूद्दीन से 'रागमाला' चित्रित करवाई?
(1) महाराणा उदय सिंह
(2) महाराणा प्रताप
(3) महाराणा अमर सिंह
(4) महाराणा राज सिंह
109. पीतल पर मीनाकारी की कला का सम्बन्ध है :
(1) जयपुर और अलवर से
(2) अलवर और भरतपुर से
(3) अजमेर और मेड़ता से
(4) बीकानेर और नागौर से
110. राजस्थान में सहकारिता आन्दोलन 1904 में सर्वप्रथम प्रारंभ हुआ
(1) जयपुर एवं टोंक में
(2) बीकानेर एवं चूरू में
(3) भरतपुर एवं डीग में
(4) अजमेर एवं किशनगढ़ में
111. जिस महासागर से 'सारगैसो' सम्बन्धित है, वह है -
(1) उत्तरी प्रशान्त
(2) उत्तरी अटलाण्टिक
(3) दक्षिणी प्रशान्त
(4) दक्षिणी अटलाण्टिक
112. नयी फारसी काव्य - शैली 'सबक-ए-हिन्दी' अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे :
(1) जियाउद्दीन बरनी
(2) अफीफ
(3) इसामी
(4) अमीर खुसरो
113. प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे :
(1) दिल्ली में
(2) अजमेर में
(3) फतेहपुर सीकरी में
(4) लाहौर में
114. "एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल" के संस्थापक थे :
(1) सर विलियम जोन्स
(2) विल्किन्स
(3) मैक्स मूलर
(4) जेम्स प्रिंसेप
115. निम्नलिखित में से प्रमुख विद्युत परियोजना है :
(1) चम्बल परियोजना
(2) जवाई सागर परियोजना
(3) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
(4) बीसलपुर परियोजना
116. सौर-ऊर्जा-उपक्रम क्षेत्र सम्बन्धित है निम्न जिलों से
(1) जैसलमेर, जालौर, बीकानेर
(2) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(3) बीकानेर, नागौर, चुरु
(4) जोधपुर, जैसलमेर, जालोर
117. राजस्थान में तीव्र आर्थिक विकास के लिये कौन-सी नीति व्यवहारिक रूप से अपनायी गयी है?
(1) स्वतंत्र व्यापार नीति
(2) अर्द्ध-स्वतंत्र एवं संरक्षण की नीति
(3) आर्थिक नियोजन नीति
(4) समाजवादी नीति
118. निम्न रंगों में विषम व्यक्ति को पहचानिये :
(1) हरा
(2) भूरा
(3) लाल
(4) पीला
119. पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था?
(1) विधि
(2) स्थापत्य कला
(3) विज्ञान
(4) साहित्य
120. पुनर्जागरण संस्कृति का इटली में प्रारंभ होने का कारण था
(1) इटली में विज्ञान का विकास
(2) अति-विकसित शिक्षा
(3) विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(4) धर्मनिरपेक्ष परम्परायें
121. वैदिकयुगीन 'सभा'
(1) गाँवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी
(2) राज-दरबार होता था
(3) मंत्रिपरिषद थी
(4) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी
122. निम्न में से किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था?
(1) अजातशत्रु
(2) कालसोक
(3) आनन्द
(4) अशोक
123. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था
(1) साईरस
(2) केम्बिसिस
(3) डेरियस प्रथम
(4) शहार्श
124. चोल-शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई
(1) पत्थर की प्रतिमायें
(2) संगमरमर की प्रतिमायें
(3) विष्णु भगवान की पत्थर की शिलाओं पर अंकित प्रतिमायें
(4) नटराज शिव की काँसे की प्रतिमायें
125. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
(1) अरबी
(2) तुर्की
(3) फारसी
(4) उर्दू
126. निम्न तथ्यों में से कौन तथ्य ऐसा है जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है?
(1) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया था
(2) प्रशासकीय एकता और कानूनों की एकरूपता
(3) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न
(4) अकबर की धार्मिक नीति
127. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिये किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है?
(1) अबुल फजल
(2) फैजी
(3) अब्दुर रहीम खानखाना
(4) अब्दुल कादिर बंदाओनी
128. अकबर द्वारा बनवाई गयी श्रेठतम इमारतें पायी जाती हैं
(1) आगरा के किले में
(2) लाहौर के किले में
(3) इलाहाबाद के किले में
(4) फतेहपुर सीकरी में
129. कथन (A) : भारत में हरित क्रांति के फलस्वरूप खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि हुई है |
कारण (R) : भारत में हरित क्रांति के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय असमानताओं में वृद्धि हुई है |
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है |
(2) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है | ✔
(3) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है |
(4) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है |
130. निम्नलिखित में से सन् 2013-14 में भारत में मैंगनीज उत्पादक राज्यों में उच्च से निम्न उत्पादन स्तर का कौन सा क्रम सही है?
(1) मध्य प्रदेश, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान ✔
(2) राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं आन्ध्रप्रदेश
(3) मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान एवं आन्ध्रप्रदेश
(4) ओडिशा, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
131. उत्तर - दक्षिण गलियारे पर स्थित निम्नलिखित नगरों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में व्यवस्थित करते हुए सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
A. नागपुर
B. आगरा
C. कृष्णगिरि
D. ग्वालियर
कूट :
(1) B, C, A और D
(2) B, D, A और C ✔
(3) D, B, C और A
(4) A, B, D और C
132. निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
(1) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़
(2) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़ ✔
(3) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़
(4) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़
133. राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है?
(1) जयसमंद झील
(2) आनासागर झील
(3) राजसमंद झील
(4) सांभर झील ✔
134. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया?
(1) सितम्बर 2011
(2) अगस्त 2010
(3) मार्च 2011
(4) फरवरी 2010 ✔
135. राजस्थान सरकार ने कौन से वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थान राज्य जैव-विविधता बोर्ड की स्थापना की?
(1) 2008
(2) 2010 ✔
(3) 2012
(4) 2014
136. चौधरी कुम्भाराम नहर द्वारा लाभान्वित जिला युग्म है
(1) हनुमानगढ़ - झुंझुनूं ✔
(2) भीलवाड़ा - टोंक
(3) बीकानेर - जोधपुर
(4) बाड़मेर - जैसलमेर
137. गलत युग्म को पहचानिए :
खनिज. खान
(1) जिप्सम. पलाना ✔
(2) गुलाबी संगमरमर. बाबरमल
(3) तामड़ा. राजमहल
(4) यूरेनियम. कुराड़िया
138. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के सर्वाधिक कुल जनसंख्या वाले जिलों को अवरोही क्रम में जमाएँ :
(1) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
(2) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर ✔
(3) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(4) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
139. पृथ्वीराज विजय के रचयिता थे :
(1) चन्द बरदाई
(2) जयानक ✔
(3) पद्यनाभ
(4) करणीदान
140. राजपूतों की अग्नि - कुण्ड से उत्पत्ति सर्वप्रथम प्रतिपादित की गई :
(1) पृथ्वीराज रासो में ✔
(2) नैणसी की ख्यात
(3) बिजोलिया अभिलेख
(4) हर्षचरित
141. पदम्नी की कथा को सबसे अधिक लोकप्रिय बनाया ------------ की लेखनी ने :
(1) कर्नल जेम्स टॉड
(2) मुहम्मद कासिम फरिश्ता
(3) अबुल फजल
(4) मलिक मुहम्मद जायसी
142. रणकपुर के जैन मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया?
(1) राव जोधा
(2) महाराजा मान सिंह
(3) महाराणा कुम्भा
(4) राजा जयसिंह
143. सुमेल का युद्ध (1544) किस-किस के मध्य लड़ा गया था?
(1) शेरशाह व बहादुर शाह
(2) शेरशाह व हुमायूं
(3) हुमायूं व बहादुर शाह
(4) शेरशाह व मालदेव ✔
144. स्वतंत्रतापूर्व राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था?
(1) देश हितेषी
(2) जनहितकारक
(3) परोपकारक
(4) राजपूताना गज़ट ✔
145. राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को "गुलाबी गणगौर" मनायी जाती है?
(1) नाथद्वारा ✔
(2) उदयपुर
(3) बूँदी
(4) जोधपुर
146. सुमेलित कीजिए :
संस्था. स्थापना वर्ष
A. राजस्थान सेवा संघ. 1. 1921
B. देश हितेषी सभा. 2. 1927
C. अखिल भारतीय देशी राज्य. 3. 1877
लोक परिषद्
D. चैंबर ऑफ प्रिन्सेज. 4. 1919
A. B. C. D
(1) 4. 3. 2. 1✔
(2) 2. 4. 1. 3
(3) श्रीधर व्यास द्वारा
(4) ईसरदास द्वारा
147. सूची - I को सूची - II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिये :
सूची - I सूची - II
(पर्वत शिखर) (महाद्वीप)
A. कोसिस्को. (i) यूरोप
B. मैकिन्ले. (ii) अफ्रीका
C. अल्ब्रूस. (iii) ऑस्ट्रेलिया
D. किलिमंजारो. (iv) उत्तरी अमेरिका
कूट :
A. B. C. D
(1) iv. iii. ii i
(2) iii. iv. i. ii ✔
(3) iii. i. ii. iv
(4) ii. iv. iii. i
148. अम्ल वर्षा में नीचे दिये गये कौन से प्रदूषक वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं?
(A) सल्फर - डाइ - ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन - ऑक्साइड
(C) कार्बन - डाइ - ऑक्साइड
(D) मिथेन
(1) (A), (B) और (D)
(2) (A), (C) और (D)
(3) केवल (B) और (C)
(4) केवल (A) और (B) ✔
149. निम्नलिखित में से कौन से किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिये संकट हो सकते हैं?
(A) भूमण्डलीय तपन
(B) प्राकृतिकवास का विखण्डन
(C) विदेशी प्रजातियों का आक्रमण
(D) शाकाहार को प्रोत्साहन
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
कूट
(1) (A), (B) और (C) ✔
(2) केवल (B) और (C)
(3) (A) और (D)
(4) (B), (C) और (D)
150. सूची - I को सूची - II के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची - I सूची - II
(औद्योगिक प्रदेश) (देश)
A. लंकाशायर प्रदेश. (i) संयुक्त राज्य अमेरिका
B. रूहर प्रदेश. (ii) जर्मनी
C. कैहिन प्रदेश. (iii) यूनाइटेड किंगडम
D. दक्षिणी अपेलेरियन. (iv) जापान
प्रदेश
कूट :
A. B. C. D
(1) i. ii. iii. iv
(2) iii. ii. i. iv
(3) iii. ii. iv. i ✔
(4) iii. iv. ii. i
No comments:
Post a Comment