Top 40 General knowledge

प्रश्‍न 1- हल्‍दी के पौधे का खाने योग्‍य हिस्‍सा कौन सा है।
उत्‍तर - प्रकन्‍द ।
प्रश्‍न 2- भोजपत्र उत्‍पन्‍न होता है।
उत्‍तर - बेटुला की छाल से ।

प्रश्‍न 3- 'क्षोभमण्‍डल' शब्‍द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था ।
उत्‍तर - तिसरॉं द बोर ।

प्रश्‍न 4- पृ‍थ्‍वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - पार्थिक विकिरण ।

प्रश्‍न 5- द्वीपों की संख्‍या सर्वाधिक कहॉ है।
उत्‍तर - प्रशान्‍त महासागर में ।

प्रश्‍न 6- सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है।
उत्‍तर - वॉन लेक ।

प्रश्‍न 7- किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्‍तानी या उप रेगिस्‍तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है।
उत्‍तर - एरिडोसॉल ।

प्रश्‍न 8- जल में पनपने वाले पौधे क्‍या कहलाते है।
उत्‍तर - हाइड्रोफाइट्स ।

प्रश्‍न 9- मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्‍पति मिलती है।
उत्‍तर - वर्षा वन ।

प्रश्‍न 10- एक्‍स - रे का आविष्‍कार किसने किया था ।
उत्‍तर - रॉंटजन ।

प्रश्‍न 11- वनस्‍पति विज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर - थियोफ्रेस्‍टस ।

प्रश्‍न 12- किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है।
उत्‍तर - कार्ल वार्न लीनियस ।

प्रश्‍न 13- जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ।
उत्‍तर - ल्‍यूवेन हॉक ने ।

प्रश्‍न 14- कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्‍थायीकरण की क्षमता होती है।
उत्‍तर - चना एवं अन्‍य दलहन ।

प्रश्‍न 15- भोजन की विषाक्‍तता उत्‍पन्‍न होती है।
उत्‍तर - क्‍लोस्‍ट्रीडियम बोटूलीनम द्वारा ।

प्रश्‍न 16- वास्‍‍तविक केन्‍द्रक किसमें अनुपस्थित होता है।
उत्‍तर - जीवाणुओं में ।

प्रश्‍न 17- वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - कार्टीकोल्‍स ।

प्रश्‍न 18- वन अनुसंधान संस्‍थान कहा स्थित है।
उत्‍तर - देहरादून में ।

प्रश्‍न 19- कौन खुजली के रोग स्‍केबीज का करण है।
उत्‍तर - कवक ।

प्रश्‍न 20- दूध के दही के रूप में जमने का करण है।
उत्‍तर - लैक्‍टोबैसिलस ।


प्रश्‍न 21- बादलों की चमक पहले और गर्जन बाद में सुनाई देती है। इसका क्‍या कारण है।
उत्‍तर - प्रकाश की चाल अधिक व ध्‍वनि की चाल कम होती है।

प्रश्‍न 22- साधारण बातचीत की ध्‍वनि की तीव्रता कितनी होती है।
उत्‍तर - 30 - 40 डेसीबल ।

प्रश्‍न 23- ध्‍वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्‍वनि उत्‍पन्‍न करती है।
उत्‍तर - परावर्तन के कारण ।

प्रश्‍न 24- डॉप्‍लर प्रभाव किससे सम्‍बन्धित है।
उत्‍तर - ध्‍वनि से ।

प्रश्‍न 25- किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्री दृष्टि उपकरण में किया जाता है।
उत्‍तर - अवरक्‍त किरणों का ।

प्रश्‍न 26- समुद्र की गहराई किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्‍तर - फदोमीटर से ।

प्रश्‍न 27- सूक्ष्‍म वस्‍तुओं को देखने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है।
उत्‍तर - माइक्रोस्‍कोप ।

प्रश्‍न 28- वर्षा को किस यंत्र से मापा जाता है।
उत्‍तर - रेनगेज ।

प्रश्‍न 29- भूकम्‍प की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्‍तर - सेस्‍मोग्राफ से ।

प्रश्‍न 30- सूर्य की किरणों की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्‍तर - एक्टिओमीटर ।


प्रश्‍न 31- दूरबीन का आविष्‍कार किसने किया ।
उत्‍तर - गैलीलियो ने ।

प्रश्‍न 32- रडार का आविष्‍कार किसने किया ।
उत्‍तर - टेलर व यंग ने ।

प्रश्‍न 33- गैस इंजन की खोज किसने की ।
उत्‍तर - डैमलर ने ।

प्रश्‍न 34- महासागर में डूबी वस्‍तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर - सोनार ।

प्रश्‍न 35- सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है।
उत्‍तर - हाइग्रोमीटर से ।

प्रश्‍न 36- रडार का क्‍या उपयोग है।
उत्‍तर - रेडियों तरंगों द्वारा वस्‍तुओं की स्थिति ज्ञात करने में ।

प्रश्‍न 37- साइक्‍लोट्रॉन किसको त्‍वरित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।
उत्‍तर - परमाणु को ।

प्रश्‍न 38- तारों के मध्‍य दूरी मापने की इकाई क्‍या है।
उत्‍तर - प्रकाश वर्ष ।

प्रश्‍न 39- साइक्‍लोट्रॉन का क्‍या कार्य है।
उत्‍तर - आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करता है।

प्रश्‍न 40- नैनोमीटर द्वारा क्‍या मापा जाता है।
उत्‍तर - गैसों का दाब ।

No comments:

Post a Comment