18 June Important Current Affairs In HINDI


1. उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर जितने लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है?
-50 लाख रुपये

2. वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
- सिंगापुर

3. भारत ने नेपाल से जारी तनाव के बावजूद यहां जिस मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है?
- पशुपतिनाथ मंदिर

4. विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है?
-16 जून


5. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में जितने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है?
-10

6. वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है?
-43

7. संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2020 के मुताबिक वर्ष 2019 में FDI को लुभाने के मामले में भारत जिस स्थान पर रहा?
- नौवें

          👉👌Important list of countries, capitals and currencies  For SSC, Bank,Railway,and RPSC ,UPSC 

8. विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस जिस दिन मनाया जाता है?
-17 जून

9. फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में जिस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
- बेल्जियम 

10. हाल ही में जिसने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है?
- अनमोल नारंग

No comments:

Post a Comment