19 June Important Current Affairs
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 19 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
1. कर्नाटक सरकार ने 18 जून को मनाया "Mask Day"
कर्नाटक सरकार द्वारा 18 जून 2020 को समूचे राज्य "Mask Day" या "मास्क दिवस" मनाया गया। राज्य में COVID-19 को फैलने से नियंत्रित करने के लिए मास्क, सैनिटाइटर्स, साबुन से हाथ धोने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क दिवस मनाया गया। साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) के मानदंडों का पालन करने का भी आग्रह किया गया।
↳कर्नाटक के मुख्यमंत्री: बी.एस. येदियुरप्पा; राज्यपाल: वजुभाई वाला.
2. डॉ. हर्षवर्धन ने COVID-19 के लिए लॉन्च की भारत की पहली मोबाइल लैब
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने COVID-19 परीक्षण के लिए भारत की पहली मोबाइल लैब लॉन्च की है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने आंध्र प्रदेश मेड-टेक ज़ोन (एएमटीजेड) के साथ मिलकर एएमटीजेडकमांड कंसोर्टिया (कोविड मेडटेक विनिर्माण विकास कंसोर्टिया) के तहत, भारत की पहली संक्रामक रोग निदान लैब (आई-लैब) - रैपिड रिस्पॉन्स मोबाइल प्रयोगशाला को विकसित किया गया है।
3. ICICI होम फाइनेंस ने अफोर्डेबल हाउसिंग लोन योजना 'सरल' की शुरू
ICICI होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (HFC) ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक विशेष किफायती होम लोन स्कीम "SARAL" लॉन्च की है। इस योजना का लाभ महिलाओं, निम्न, मध्यम आय वाले ग्राहक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा, जिनकी अधिकतम आय 6 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
↳आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
↳आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष: अनूप बागची.
↳आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): अनिरुद्ध कमानी.
4. सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के कारण किस ऐतिहासिक यात्रा एवं उससे जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है?
-पुरी रथ यात्रा।
👉भारत का भूगोल-India's Geography Facts For All Compatitive Exam
5. भारतीय रेलवे ने चीन को दिए गए किस कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है?
-ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट।
6. जियो प्लेटफॉर्म्स में किस कंपनी ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11367 करोड़ रूपए का निवेश किया है?
- पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) .
7. आज ही के दिन 1961 में ब्रिटेन से कौन सा देश आजाद हुआ था?
-कुवैत।
8. किस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
-तमिलनाडु सरकार।
9. 19 जून को प्रतिवर्ष विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
-विश्व एथनिक दिवस।
10. राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने फाइलों के सही रखरखाव के लिए किस एप्लीकेशन को विकसित किया है?
- ई-ऑफिस।
No comments:
Post a Comment