22 July Daily Importnat GK In Hindi

Daily Current Affairs

  


ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े। 

CLICK HEHE 👉  PEAK NAME IN RAJASTHAN
Click Here👉      List Of Capital, CM, GOV, HCJ

1.  असम सरकार ने घोषणा की कि राज्य में हाल ही में आई बाढ़ में जिस राष्ट्रीय उद्यान के 108 जानवरों की मौत हो गई- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

2.  जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के सभी निर्वाचित सदस्यों को जितने लाख रुपये के जीवन बीमा कवर की घोषणा की-25 लाख रुपये

3.  वह देश जिसने हाल ही में हांगकांग के साथ अपने प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया है- ब्रिटेन

4.  हाल ही में जिस देश के शोधकर्त्ताओं ने पूर्वी हिंद महासागर में पहली 'सुपरजाएंट' (Supergiant) आइसोपॉड प्रजाति ‘बाथिनोमस रक्सासा’ (Bathynomus Raksasa) की खोज की है- सिंगापुर

5.  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वाह्य विकास शुल्क और अवसंरचनात्मक विकास शुल्क (Infrastructural Development Charges) की लंबित देयताओं की एकमुश्त वसूली के लिये 'समाधान से विकास' नामक  योजना शुरू की है- हरियाणा

6.  मध्यप्रदेश के जिस राज्यपाल का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया- लालजी टंडन

7.  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में जिस टूर्नामेंट को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया है- मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप

8.  विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को जितने बार के लिए सीमित करने का फैसला लिया है- चार के लिए

9.  जिस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए 'नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है- उत्तर प्रदेश

10.  ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जिस शहर के चेल्म्सफोर्ड क्लब में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया- दिल्ली
 👉👌Important list of countries, capitals and currencies  For SSC, Bank,Railway,and RPSC ,UPSC 

No comments:

Post a Comment