13 August Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs



Click Here  👉  Today The Hindu   👈Vocabulary

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '13 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

• दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

• फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

• जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

• इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

• भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment