14 August Important Current Affairs In Hindi

 

Daily Current Affairs



Click Here  👉  Today The HINDU  👈Vocabulary

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '13 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं

.
✳️13 अगस्त को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया- ‘पारदर्शी कराधान- ईमानदार का सम्मान’

🛸जिस कंपनी के SN5 स्टारशिप प्रोटोटाइप (SN5 Starship Prototype) द्वारा अपनी पहली परीक्षण उड़ान पूरी की गई- स्पेस एक्स(Space X)

🌾हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है- गुजरात

🌋इडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर जिस ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है- माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung)
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है- गुजरात

• भारतीय वायु सेना ने 12 अगस्त 2020 को लद्दाख क्षेत्र में एचएएल द्वारा निर्मित जितने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (एलसीएच) को तैनात किया है- दो

• हाल ही में जिस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है- छत्तीसगढ़

• हाल ही में जिस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है- जल शक्ति मंत्रालय

• अमेरिकी डेमोक्रेट्स पार्टी ने जिस भारतीय मूल की महिला को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए चुना है- कमला हैरिस
• वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के कल्याण के लिए वाईएसआर चेयुता स्कीम को शुरू करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में जिस संगठन ने भारत में मानसून से सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की घोषणा की है- संयुक्त राष्ट्र

• जिस राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने की घोषणा की- असम

• विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 अगस्त

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना की ‘स्पूतनिक वी वैक्सीन’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है- रूस

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment