Banking Current Affairs

 🔵 बैंकिंग  से सबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 🔵

👉 Click Here  👉  सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर

♦️ SBI बैंक ने ATM निकासी पर OTP सुविधा शुरू की है ।

♦️ SBI बैंकों ने सभी बचत खातो के लिए न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है ।

♦️ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने उधमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वाबलंबन एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभ करने की घोषणा की है।

♦️ मयूचुअल फंडों के लिए विशेष नकदी सुविधा योजना के तहत RBI ने 50000 करोड़ की राशि प्रदान करने की घोषणा की ।

♦️ ICICI बैंक ने वाट्सएप पर बैंकिंग सेवाएं शुरू किया है ।
Click Here  👉   100+ IMPORTANT SCIENCE QUESTION
♦️ ICICI बैंक ने अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट पर वॉयस बैंकिंग सेवा शुरू किया है ।

♦️ ADB ने भारत को आपातकालीन जरूरतों को पुरा करने के लिए 16700 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया ।

♦️ ADB ने भारत को KOVID 19 के प्रसार को रोकने के लिए 1.5 बिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी ।

♦️ विश्व बैंक ने भारत को आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के 7600 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ।

♦️ महाराष्ट्र में राजमार्गों के निर्माण हेतु भारत सरकार ने ADB के साथ 177 मिलियन डॉलर का समझौता किया ।

♦️ विश्व बैंक द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक अर्थव्यवस्था 2020 में 5.2% तथा वित्त वर्ष 2020 - 21 में 3.2% तक संकुचित हो सकती है ।

♦️ RBI के अनुसार COVID 19 के कारण भारत 5 वीं बार मंदी का सामना कर रहा है , इससे पहले चार बार 1958 , 1966 , 1973 और 1980 में किया था ।


👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment