Daily Current Affairs
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े।
CLICK HEHE 👉 PEAK NAME IN RAJASTHAN
Click Here👉 List Of Capital, CM, GOV, HCJ
1. भारतीय सेना ने गाइडेड मिसाइल नाग के अपडेटेड वर्जन का सफल परीक्षण किया, इसका नया नाम है- ध्रुवास्त्र
2. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है- उत्तराखंड
3. दनिया के सबसे बड़े अमेरिकी युद्धपोत USS निमित्ज और भारतीय नेवी के युद्धपोतों ने कौन सा युद्धाभ्यास किया?- Passage Exercise (PASSEX)
4. अमेरिका ने ह्यूस्टन में मौजूद जिस देश के Consulate (वाणिज्य दूतावास) को 72 घंटे में बंद करने को कहा- चीन
5. प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रमिकों की मदद के लिए जिस ऐप को लॉन्च किया है- प्रवासी रोजगार ऐप
Click Here 👉 Himachal pradesh
6. बजाज फाइनेंस के नए चेयरमैन बने है- संजीव बजाज
7. ओडिशा सरकार ने जिस लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर संबलपुर जिले के ‘बिलुंग गाँव’ का नाम बदल दिया है- रंगबती
8. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने भारत की नेशनल डोप टेस्टिंग लैब (एनडीटीएल) के सस्पेंशन को जितने समय के लिए बढ़ा दिया है- छह माह
9. सीएस शेषाद्रिका का 18 जुलाई को निधन हो गया, वह जिस वजह से जाने जाते थे- गणितज्ञ
10. विजय मोहंती का 21 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वह किसलिए जाने जाते थे- ओडिया अभिनेता
COVID-19
कद्र सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए किस तरह के मास्क का उपयोग न करने की गाइडलाइन जारी की है- वॉल्व लगे N-95 मास्क
🖌सरकार ने अमरनाथ यात्रा को जिस वजह से रोकने का फैसला किया?- कोविड-19 महामारी
इस साल दिसंबर में होने वाला नोबेल पुरस्कार समारोह जिस वजह से रद्द कर दिया गया है - कोविड-19
Click Here 👉 100+ IMPORTANT SCIENCE QUESTION
Defence News-👇
👇
✅ सर्ख़ियों में– भारत ड्रोन
👇
➡️ हाल ही में भारतीय सेना को लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए भारत नामक ड्रोन प्राप्त हुए है|
➡️ इनकों रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है|
➡️ य पूर्णत: स्वदेशी कॉम्पोनेन्ट से विकसित किए गए ड्रोन है| जो विश्व के सबसे हल्के और तेज निगरानी प्रणाली से युक्त है|
➡️ य ड्रोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस हैं जो मिशनों के दौरान सीधा वीडियो प्रसारण भी प्रदान करने में सक्षम है|
✅ डीआरडीओ(Defence Research and Development Organisation)-
👇
➡️ गठन - 1958 में (TDEs, DSO, DTDP के विलयसे)
➡️ सबंधित मंत्रालय - रक्षा मंत्रालय
➡️ आदर्श वाक्य - "बलस्य मूलम् विज्ञानम्"
➡️ यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का आर.एंड डी. विंग है|
➡️ उद्देश्य - यह अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए भारत को सशक्त बनाने
👉free download pdf click here rajasthan chitrkala
👉free download pdf click here 👉 Indian Culture
No comments:
Post a Comment