23 March 2021 Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi


Click Here 👉👉   The Hindu Vocabulary_23_March_2021
 

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’ 15 March 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '   23  March  2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा



Q.1. हाल ही में विश्व कविता दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 21 मार्च

Q.2.  रिपोर्ट के अनुसार दुनियां की सबसे खतरनाक सड़कें किस देश में हैं ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका

Q.3. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का सरकार्यवाहक या महासचिव चुना गया है ?
Ans. दत्तात्रेय होसाबले

Q.4. कौन वन धन विकास योजना के लिए माँडल राज्य बनकर उभरा है ?
Ans. मणिपुर

Q.5. भारत ने किस देश के साथ मिलकर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पहल शुरू की है ?
Ans. अमेरिका

Q.6. आयी रिपोर्ट के अनुसार SBI के डिजिटल लेनदेन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुयी है ?
Ans. 7%

Q.7. आयी रिपोर्ट के अनुसार कौनसी एकमात्र एशियाई मुद्रा मजबूत हुयी है ?
Ans. रूपया

Q.8. किस राज्य ने स्वास्थ्य कर्मियों को एक महीने का अतरिक्त वेतन देने की घोषणा की है ?
Ans. झारखंड

Q.9.  किसने वॉयस चैट्स 2.0 फीचर लांच किया है ?
Ans. टेलीग्राम

Q.10. किस राज्य ने SAAMAR' अभियान शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. झारखंड



No comments:

Post a Comment