Daily Current Affairs In Hindi
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In English
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In Hindi
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’4 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ' 4 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
Click Here 👉👉 New Updated Important Military Exercise 2020
🔷 चौथा सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा का उत्पादक देश कौन बना है ?
Ans. भारत
🔷 किसने डिजिटल ऑनलाइन मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली लांच की है ?
Ans. भारतीय रेलवे
🔷 कौन तीन दिवसीय श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर गये थे ?
Ans. अजीत डोभाल
🔷 किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने एक नया फीचर स्पॉटलाइट लांच किया है ?
Ans. स्नैपचैट
🔷 किसने 'फिट इंडिया स्कूल वीक' का दूसरा संस्करण लांच किया है ?
Ans. किरन रिजिजू
🔷 छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमिताभ जैन
🔷 किस राज्य ने 2030 तक AIDS को ख़त्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
🔷 छोटे जानबरों के लिए पहला 'इको ब्रिज' कहाँ बनाया गया है ?
Ans. उत्तराखंड
🔷 OECD ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -9.9%
🔷 'आदि महोत्सव मध्य प्रदेश' का शुभारम्भ किसने किया है ?
Ans. अर्जुन मंडा
🔰• ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2020 पर भारत को कितने स्थान पर रखा गया है - 8th
🔰• कौन सा देश लैब निर्मित मांस की बिक्री को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है - सिंगापुर
🔰• पीएम मोदी ने 03 दिसंबर को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ, राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी राजेंद्र प्रसाद को किस वर्ष में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था - 1962
🔰• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस ( Armed Forces Flag Day Fund day) कोष में स्वेच्छा से योगदान देने का आग्रह किया है सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है - 07 दिसंबर
🔰• संकट कॉल के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया को ट्रिगर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया पैन इंडिया हेल्पलाइन नंबर क्या है - 112
🔰• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कहा सार्वजनिक वित्त सुधारों के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों को बढ़ावा देने के लिए 50 मिलियन ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं - पश्चिम बंगाल
🔰• हाल ही में, उत्तर प्रदेश के सीएम ने किस नगर निगम के बॉन्ड की लिस्टिंग के लिए बीएसई में घंटी बजाई - लखनऊ
🔰• हाल ही में, 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया वह किसके मालिक थे - MDH
🔰• स्पेन के टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पर 2017 में मैच फिक्स करने के आरोप में जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया - आठ साल
🔰• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की है - हरियाणा
🔰• जिस देश की सरकार ने घोषणा की है कि वह लोगों को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक प्रदान करेगी - बांग्लादेश
🔰• फॉर्चून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में जो कंपनी प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है - रिलायंस इंडस्ट्रीज
🔰• जो भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है - विराट कोहली
🔰• विश्व दिव्यांग दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 3 दिसंबर
🔰• जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली का 02 दिसंबर 2020 को 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - पाकिस्तान
🔰• प्रसिद्ध व्यक्तित्व एस रामकृष्णन का हाल ही में निधन हो गया, वह किस संस्थान के पूर्व निदेशक थे - विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC)
🔰• भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने कार्यक्रम डिजिटल 2.0 के तहत नियोजित डिजिटल व्यापार सृजन गतिविधियों के सभी लॉन्चों को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश किस बैंक को जारी किया है - एचडीएफसी बैंक
🔰• पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गठित पेरिस समझौते (AIPA) के कार्यान्वयन के लिए उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयीय सर्वोच्च समिति की अध्यक्षता कौन करेगा - सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
🔰• भारत के किस राज्य में देश का पहला ‘ऑर्गन डोनर मेमोरियल’ का उद्घाटन किया गया है - राजस्थान
🔰• ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स '(बाफ्टा)' निर्णायक पहल' के लिए किसे राजदूत नियुक्त किया गया है - एआर रहमान
Click Here 👉👉 1 To 15 November Important Current Affairs
Click Here 👉👉
No comments:
Post a Comment