3 December Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi



ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’3 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '    3  December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Click Here 👉👉  Important Induan Space Programme

🔷 विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 02 दिसंबर

🔷 किस राज्य को लगातार छठे वर्ष देश में अंगदान में सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु

🔷 'बाल सुलभ पुलिस स्टेशन' का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. पुणे

🔷 'एकमुश्त बिजली बिल निपटान योजना' का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. गोवा

🔷 'देव दीपावली महोत्सव' किस शहर में आयोजित किया गया है ?
Ans. वाराणसी

🔷 US एयर क्वालिटी इंडेक्स में दुनियां का सबसे प्रदूषित शहर कौन बना है ?
Ans. लाहौर

🔷 माउंट इली लेवोटोलोक ज्वालामुखी फटा है यह किस देश में है ?
Ans. इंडोनेशिया

🔷 किस राज्य सरकार ने द्वारे सरकार अभियान शुरू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

🔷 किसे 'Bata' का नया वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?
Ans. संदीप कटारिया

🔷 संगीता श्रीवास्तव किस विश्वविद्यालय की पहली महिला VC नियुक्त की गयीं हैं ?
Ans. इलाहबाद विश्वविद्यालय

🔷•    भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में जिसके नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

🔶•    DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर जितने किमी कर दिया है - 450 किमी
🔷•    जिस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - शेमलेस 

🔶•    विवाह में पारदर्शिता के लिए जो राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है - असम 

🔷•    ब्रह्मोस मिसाइल के लैंड-अटैक वर्जन की मारक क्षमता, जो पहले 290 किमी थी, वह जितने किमी तक बढ़ा दी गई है - 400 किमी

🔶•    विश्व एड्स दिवस हर साल जिस तारीख़ को मनाया जाता है - 01 दिसंबर

🔷•    भारत ने एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 का परीक्षण किया है. एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को जिस वर्ष तक सेना में शामिल किया जा सकता है - वर्ष 2022

🔶•    भारत सरकार से बजटीय सहायता के तौर पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लिए कुल नकद प्रवाह जितने करोड़ रुपये है - 10,736 करोड़ रुपये

🔷•    जिस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है - उत्तराखंड

🔶•    जिस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है - गोवा 

Click Here 👉👉   Important Latest Festivals 2020 

CA In English

Click Here 👉👉    

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment