25 July Daily Important GK In Hindi

Daily Current Affairs

 



ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े। 



1.  वह देश जिसने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है- अमेरिका

2.  ब्रिक्स सीसीआई के लिए सलाहकार के रूप में हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- साहिल सेठ

3.  हाल ही में जिस देश ने पहले मंगल जांच तियानवेन-1 को वेनचांग अंतरिक्ष यान लॉन्च साइट से लॉन्च किया- चीन

4.  हाल ही में जिस राज्य के काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने इस संयत्र की तीसरी इकाई में पहली बार क्रांतिकता (Criticality) प्राप्त की है- गुजरात

Click Here  👉   100+ IMPORTANT SCIENCE QUESTION

5. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सुमित देब

6. हाल ही में जिस देश ने एक बार पुनः वर्ष 1996 के भू-हस्तांतरण के प्रस्ताव की ओर संकेत देते हुए सीमा विवाद को सुलझाने हेतु भूटान को एक समाधान पैकेज का प्रस्ताव दिया है- चीन

7. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है- उत्तराखंड

8. जिस राज्य सरकार ने पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक पेश करने वाली है- हरियाणा

9. किस IAS अधिकारी को BRICS मानद सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ? - टीना डाबी

10. 
   Click Here 👉  Himachal pradesh

DAYS
• राष्ट्रीय प्रसारण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई

COVID-19
• झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को जितने साल तक की जेल हो सकती है- दो साल

• पुडुचेरी सरकार ने कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को जितनी आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- एक लाख

BANKING
• हाल ही में जिस बैंक ने देश के सभी जिलों में सैनिटाइजर और मास्क बाँटने का अभियान लॉन्च किया है- पंजाब नेशनल बैंक

No comments:

Post a Comment