28 July Important Current Affairs In Hindi

Daily Current Affairs



Click Here 👉 Today The Hindu Vocabulary

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े। 


1. भारत और जिस देश ने मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है- ब्रिटेन

2.  भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को जितने करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं-40 करोड़ डॉलर

3.  संयुक्त अरब अमीरात के बाद हाल ही में जिस देश ने भी अपना मंगल मिशन सफलतापूर्वक लांच कर दिया- चीन

4.  वह राज्य सरकार जिसने कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करने हेतु रोपड़ स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पंजाब

5.  हाल ही में जिस देश ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र के लिए औपचारिक घोषणा में बीजिंग के क्षेत्रीय और समुद्री दावों को खारिज कर दिया- ऑस्ट्रेलिया

6.  हाल ही में जिस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अमला शंकर

7.  कारगिल विजय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 जुलाई

8.  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए जितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं-55 करोड़ रुपए

9.  खेल मंत्रालय और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने जिस देश के कोच यिन वेई का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है- चीन

10.  जिस राज्य को खेलो इंडिया गेम्स 2021 की मेजबानी सौंपी गयी है- हरियाणा

No comments:

Post a Comment