29 July Daily Important GK In Hindi

Daily Current Affairs



Click Here 👉 Today The Hindu  Vocabulary 

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े। 

1. भारत इंडोनेशिया रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित हुयी है - नई दिल्ली

2. कद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने जितने लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है- 2.10 लाख करोड़ रुपये

3. भारत और जिस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है- इंडोनेशिया

4. भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक करते हुए जितने ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है- 47

5. पथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिस मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया- मौसम

6.  किसने डेयर टू ड्रीम 2.0 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है ? -  DRDO

7. मौसम के पूर्वानुमान के लिए मौसम एप' किसने लांच किया है ? - डॉ हर्षवर्धन सिंह

8. जिस संस्था के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट के चलते दक्षिण एशिया के 2.2 करोड़ बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं- यूनिसेफ

9. भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को जितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं- 10

10. दुनियां का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ? - अबू धाबी


DAYS
💢 सीआरपीएफ (CRPF) स्थापना दिवस मनाया जाता है- 27 जुलाई

💢 विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ? - 28 जुलाई

COVID-19
💢छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की अवधि को जितनी तारीख तक बढ़ा दिया है- 6 अगस्त

💢हाल ही में जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक घंटे में COVID -19 का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित की है- IIT खड़गपुर

💢परधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की जितनी अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया- 3 (नोएडा, मुम्बैई और कोलकाता)


No comments:

Post a Comment