Daily Current Affairs
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े।
1. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) में विदेशी भाषा की लिस्ट से जिस भाषा को शामिल नहीं किया गया है- चाइनीज
2. जिस देश ने महात्मा गांधी के चित्र वाले करंसी सिक्के जारी करने की घोषणा की है- ब्रिटेन
3. जिस राज्य की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का निधन 2 अगस्त 2020 को हो गया- उत्तर प्रदेश
4. कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए जिस राज्य में ‘संजीवन’ ऐप लॉन्च किया है- बिहार
5. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से केंद्र सरकार ने नए केंद्र शासित प्रदेश और राज्य को जोड़ा है, उनके नाम है- जम्मू कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड
6. विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित किया जाता है- 1 से 7 अगस्त
7. राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 1 अगस्त को निधन हो गया, वह जिस राज्य से सांसद चुने गए थे- उत्तर प्रदेश
8. यनाइटेड नेशंस (UN) में जलवायु परिवर्तन को लेकर बनाए गए युवा सलाहकार समूह में जिस भारतीय को नामित किया गया है- अर्चना सोरेंग
9. ली तेंग-हुई का निधन हो गया, वह जिस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे- ताइवान
10. कोविड-19 की वजह से एमी पुरस्कार ऑनलाइन दिए जाएंगे, ये समारोह होने वाला है- 20 सितंबर
11. देश का पहला राज्य, जहां तीन राजधानी स्थापित करने के विधेयक को वहां के राज्यपाल ने मंजूरी दे दी- आंध्र प्रदेश
No comments:
Post a Comment