Daily Current Affairs
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े।
1. हरियाणा सरकार ने जिन्हें खेल विभाग में उपनिदेशक (Deputy Director) बनाया-पहलवान बबीता फोगाट और कविता दलाल
2. भारत सरकार ने जिस तरह के टेलिविजन सेट को प्रतिबंधित आयात की श्रेणी में शामिल कर दिया है- रंगीन
3. जिस राज्य की कैबिनेट ने कोर्ट, मेट्रो और एयरपोर्ट और प्रतिष्ठित संस्थानों की सुरक्षा के लिए विशेष फोर्स के गठन को मंजूरी दी है- उत्तर प्रदेश
4. कोच अशोक मुस्तफी का दिल का दौरा पड़ने से निधन 30 जुलाई 2020 को निधन हो गया, वे जिस खेल से जुड़े थे- क्रिकेट
5. नासा ने मंगल ग्रह पर पहला हेलीकॉप्टर भेजा, इस मार्स मिशन के रोवर का नाम है- पर्सवीरंस (Perseverance)
6. भारत को फ्रांस से पांच लड़ाकू विमान राफेल मिला, इसके 17 स्क्वार्ड्रन का नाम है- गोल्डेन ऐरो
7. सीबीआई की विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को 4 साल की कैद सुनाई, वह जिस पार्टी से जुड़ी थीं- समता पार्टी
8. परधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिस देश के सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्धाटन किया- मॉरीशस
9. वर्ष 2020 में विश्व संस्कृत सप्ताह आयोजित किया जा रहा है- 31 जुलाई से 6 अगस्त
10. श्व संस्कृत दिवस आयोजित होता है- रक्षा बंधन पर
11. जन 2020 में देश के 8 कोर उद्योगों का उत्पादन जितना गिर गया- 15 प्रतिशत
No comments:
Post a Comment