1August Important Cueernt GK In Hindi

Daily Current Affairs




Click Here 👉  Today The Hindu  👈Vocabulary 

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े। 

1. हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट और जिसे खेल विभाग में उपनिदेशक (Deputy Director) बनाया- कविता दलाल

2. नासा ने हाल ही में मंगल ग्रह पर अध्ययन करने के लिए जिस मिशन को लॉन्च किया है- मार्श 2020

3.  मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस (World Day Against Trafficking in Persons) जिस दिन मनाया जाता है-30 जुलाई

4.  भारतीय मूल के जिस राजनेता को हाल ही में सिंगापुर के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नेता नामित किया गया है- प्रीतम सिंह

5.  संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हाल ही में जिस युवा भारतीय कार्यकर्ता को नये सलाहकार समूह के लिए नामित किया है- अर्चना सोरेंग

6.  बिहार सरकार ने कोरोनावायरस से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है-16 अगस्त

7.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव जिसे नियुक्त किया गया है- हार्दिक सतीशचंद्र शाह

8.  हाल ही में जिस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है- राजस्थान

9.  दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी करने का फैसला किया है-16.75 फीसदी

10.  भारतीय मानक (IS) व्यवस्था के तहत भारत ने मार्च 2021 तक जितनी वस्तुओं को शामिल करने की घोषणा की है-371 श्रेणियाँ


No comments:

Post a Comment