Daily Current Affairs
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े।
1. फ़रांस से आये पांच राफेल विमानों की जिस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है- अंबाला एयरबेस
2. भारतीय मूल की जिस लेखिका के उपन्यास बर्न्ट शुगर को प्रतिष्ठित अवार्ड ‘बुकर’ हेतु शामिल किया गया है- अवनि दोशी
3. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का जितने साल का बैन घटाकर 18 महीने कर दिया है- तीन साल
4. कद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंज़ूरी दे दी है- जिम्बाब्वे
5. बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने जितने साल के लिए प्रतिबंधित किया है- दो साल
6. आईआरसीटीसी ने जिस बैंक के साथ मिलकर रुपे कार्ड लॉन्च किया है- भारतीय स्टेट बैंक
7. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रसार को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन जिस तारीख तक बढ़ा दिया है-31 अगस्त
8. कद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तिथि जब तक के लिए बढ़ा दी है-30 सितम्बर
9. चीन ने पृथ्वी का अध्ययन के लिए जितने नए सेटेलाइट लॉन्च किये है- तीन
10. हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है- रजत भाटिया
Click Here 👉 Important MCQ For SSC , bANK , Railway part 2
Click Here 👉 Important MCQ For SSC Bank Railway Part -3
No comments:
Post a Comment