6 August Important Current Affairs In Hindi

Daily Current Affairs



Click Here 👉  Today The Hindu  👈Vocabulary

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो उन सभी उम्मीदवारों की मदद करेगा जो परीक्षा के माध्यम को हिंदी के रूप में चुनना चाहते हैं। हिंदी के करेंट अफेयर्स में सभी नवीनतम समाचार होते हैं, जो सरल भाषा में लिखे जा रहे हैं और इनमें स्थैतिक भाग का वर्णन भी है ताकि आपको अन्य वेबसाइटों पर उसी की खोज में समय बर्बाद न करना पड़े।

1. यूनाइटेड किंगडम में आयोजित फॉर्मूला वन British Grand Prix 2020 के विजेता हैं- लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज रेसर)

2. केद्र सरकार ने रक्षा विनिर्माण (defence manufacturing) से वर्ष 2025 तक जितनी रकम के कारोबार का लक्ष्‍य रखा है- 1.75 लाख करोड़ रुपये

3. भारत ने 15,000 सैनिकों सहित T90 टैंक बि‍ग्रेड को LAC पर जिस जगह घुसे चीनी सैनिकों के सामने तैनात किया है- डेपसांग प्‍लेंस

4. अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-एक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल “एंडेवर” धरती पर समुद्र में उतारा गया, इस तरह की लैंडिंग को अंतरिक्ष विज्ञान की भाषा में कहते हैं-  स्प्लैश डाउन (splash down)

5. जिस राज्‍य ने हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्‍थापित करने का फैसला किया है- उत्तराखंड

6. परमाणु ऊर्जा संयंत्र शुरू करने वाला बना पहला अरब देश है- संयुक्‍त अरब अमीरात

7. IPL 2020 टूर्नामेंट का आयोजन जिस देश में 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक होगा- संयुक्‍त अरब अमीरात

8. पस्तक “सियासत में सदस्यता”  का विमोचन (लांचिंग) नीतीश कुमार ने किया, इस पुस्तक के लेखक है- विजय कुमार चौधरी

9. विद्यार्थी विज्ञान मंथन-2020-21 की शुरुआत जिसने की- डॉ. हर्षवर्धन

10. बनेडिकट होवेड्स ने खेल से रिटायरमेंट का ऐलान किया है, वह जिस खेल से जुड़े रहे हैं- फुटबॉल

 👉  Important Measuring Instrument    👈  Click Here
👉 TOP 80+ IMPORTANT GK Question    👈 Click Here

No comments:

Post a Comment