12 November Important Current Affairs In Hindi

 

Daily Current Affairs



ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’12 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '12  November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.



🔵Q.1. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 11 नवम्बर

🔵Q.2. किस राज्य ने सुशासन के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना शुरू की है ?
Ans. मणिपुर

🔵Q.3.  टेनिस में 1000 मैच जीतने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं ?
Ans. राफेल नडाल

🔵Q.4. किस राज्य ने देश में MSMES के तहत रोजगार प्रदान करने में शीर्ष स्थान हांसिल किया है ?
Ans. महाराष्ट्र

🔵Q.5. किस देश के राष्ट्रपति ने महात्मा गाँधी पर एक विशेष संकलन 'मुइले बुझेको गाँधी' जारी किया है ?
Ans. नेपाल 

🔵Q.6. भारतीय सेना ने किस देश को 20 पूरी तरह प्रशिक्षित सैन्य घोड़े दिए हैं ?
Ans. बांग्लादेश

🔵Q.7. किसे टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. रस्किन बांड

🔵Q.8. AIM-Sirius इनोवेशन प्रोग्राम 3.0 नीति आयोग और किस देश की एक पहल है ?
Ans. रूस

🔵Q.9. Life and Skills Through The Lens Of Ramayana नामक पुस्तक किसने लांच की है ?
Ans. एम वेंकैया नायडू
 
🔵Q.10. FMCG ब्रांड प्रियागोल्ड ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
Ans. कियारा अडवाणी

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment