Daily Current Affairs
clikck here 👉👉 1To5 November Important Current Affaires
clikck here 👉👉 1 To 10 November Important Current Affairs In Hindi
http://hindi.exammission.com/2020/11/1-to-10-november-important-current.html
clikck here 👉👉 1 to 5 November Important Current Affairs In English
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '15 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
CLICK HERE 👉👉 Important List Of Avishkarak Sansthapak and Nirmata
🔷• हाल ही में जिस देश ने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है- चीन
🔶• भारत और मालदीव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की मालदीव यात्रा के दौरान जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- चार
🔷• आर्मेनिया, अज़रबैजान और जिस देश ने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) में चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने हेतु एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - रूस
🔶• केंद्र सरकार ने हाल ही में पोत परिवहन मंत्रालय का नाम बदलकर यह कर दिया है- बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय
🔷• हाल ही में जिस राज्य के दक्षिणी भाग यांगयांग में केसर के पौधों में पुष्पों का विकास प्रारंभ हो गया है- सिक्किम
🔶• वह राज्य सरकार जिसने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- दिल्ली
🔷• हाल ही में जिस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- बहरीन
🔶• भारतीय मूल के जिस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ नामित किया गया है- काश पटेल
🔷• विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) जिस दिन मनाया जाता है- 12 नवंबर
🔶• भारत के जिस प्रसिद्ध लेखक को हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है- रस्किन बॉन्ड
🔷• वह देश जिसके अग्रणी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से IIT गुवाहाटी के साथ एक जल केंद्र शुरू किया- ऑस्ट्रेलिया
🔶• जिस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने एक खाद्य गठबंधन शुरू किया है- एफएओ
🔷• ‘मुंबई इंडियंस’ ने जितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है-5
🔶• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 के टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को जितने करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की-900 करोड़ रुपये
🔷• केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने जितने राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है- छह
🔶• वर्ष 2021 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान संशोधित करके जितना कर दिया है-8.6 प्रतिशत
🔷• जिस राज्य ने ‘सरना संहिता’ पर एक प्रस्ताव पारित किया है- झारखंड
🔶• केंद्र ने ‘कोविड सुरक्षा मिशन’ के लिए जितनी राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है-900 करोड़ रु
🔷• केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों से फलों और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए जितना अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है-50 प्रतिशत
🔶• वह देश जिसने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया कानून अपनाया है- चीन
🔷• वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी बैंक खातों को जिस तारीख तक आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है- 31 मार्च 2021
🔶• पंजाब और जिस राज्य सरकार ने राज्य में मामलों की जाँच के लिये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को दी गई ‘सामान्य सहमति’ वापस ले ली है- झारखंड
🔰• विश्व मधुमेह दिवस किस दिन मनाया जाता है - 14नवम्बर
🔰• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड -19 महामारी के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के तहत रोजगार प्रदान करने वाले देश के शीर्ष पांच राज्यों में किस राज्य को शीर्ष स्थान दिया गया है - उत्तर प्रदेश
🔰• प्रसिद्ध व्यक्तित्व सांचमन लिम्बो का हाल ही में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे - सिक्किम
🔰• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड के लिए विदेशी निवेश की सीमा $ 300 मिलियन से बढ़ाकर कितनी कर दी है - $ 600 मिलियन
🔰• टाटा टेक्नोलॉजीज ने किस राज्य सरकार के साथ 150 राज्य-संचालित आईटीआई को आधुनिक बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - कर्नाटक
🔰• हॉर्नबिल फेस्टिवल किस राज्य में मनाया जाता है, जो इस साल कोविड-19 के चलते ऑनलाइन मनाने का फैसला लिया गया है - नागालैंड
🔰• भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा अनुमोदन के बाद किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत में भुगतान सेवाओं की शुरुआत की है - व्हाट्सएप
🔰• भारत के किस पड़ोसी देश ने 3 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक के प्राथमिक वितरण हेतु भारत के सीरम संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - बांग्लादेश
🔰• भारत के अगली पीढ़ी के कांटैक्टलेस क्रेडिट कार्डों के लिए किस क्रेडिट कार्ड प्रदाता ने पेटीएम और वीजा के साथ भागीदारी की - एसबीआई कार्ड
🔰• किस देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने सार्कफिनेंस गवर्नर्स ग्रुप की 40 वीं बैठक की अध्यक्षता की थी जो वर्चुयली आयोजित की गयी थी - भार
No comments:
Post a Comment