16 November Important Current Affairs In Hindi

Daily Current Affairs


ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '16  November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


🔵Q.1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया है ?
Ans. राजस्थान

🔵Q.2.  दूसरा विश्व स्वास्थ्य एक्सपो कहाँ आयोजित किया गया है ?
Ans. चीन

🔵Q.3. किस मंत्रालय ने नई प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है ?
Ans. खेल मंत्रालय

🔵Q.4. कलईगनर करूणानिधि नाश्ता योजना किस राज्य में शुरू हुई है ?
Ans. पुदुचेरी

🔵Q.5. किस प्रबंधन संस्थान ने 'कंज्यूमर कल्चर लैब' शुरू शुरू की है ? 
Ans. IIM उदयपुर

🔵Q.6. मैथ लर्निंग एड्टेक प्लेटफ़ॉर्म क्यूमैथ ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ? 
Ans. विद्या बालन

🔵Q.7. RBI ने किस बैंक पर एक करोड़ रुपये की पैनल्टी लगाई है ? 
Ans. PNB Bank 

🔵Q.8. किस राज्य सरकार ने 15 नवम्बर को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. झारखंड

🔵Q.9. ED के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल कितने साल बढाया गया है ?
Ans. एक साल तक। 

🔵Q.10. कहाँ बिश्व की पहली बच्चों के लिए लाइब्रेरी लांच की गयी है ?
Ans. कोलकाता 




👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment