Daily Current Affairs In Hindi
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In English
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In Hindi
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’13 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ' 13 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा
Click Here 👉👉 Important MCQ Science - 1
🔷. अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 12 दिसम्बर
🔷. OLA के EV व्यवसाय का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जूलियन गेफर्ड
🔷. IUCN ने कितनी प्रजातियों को विलुप्त घोषित किया है ?
Ans. 31
🔷. RBI ने किस बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. HDFC बैंक
🔷. किसे WTA प्लेयर ऑफ़ द इयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. सोफिया केनिन
🔷. किस राज्य सरकार ने सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ समझौता किया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
🔷. केंद्र सरकार ने देश भर में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की घोषणा की है ?
Ans. 1000
🔷. सस्टेनेवल माउंटेन डेवलपमेंट समिट का 9वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. देहरादून
🔷Q साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया है ?
Ans. क्विंटन डी कॉक
🔷• केंद्र सरकार की भागीदारी गारंटी प्रणाली (PGS) के तहत संपूर्ण जिस केंद्रशासित प्रदेश को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है- लक्षद्वीप
🔷• ओडिशा में पर्यटन विभाग ने जितने स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको-रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया- पांच
🔷• हाल ही में भारतीय टीम के जिस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है- पार्थिव पटेल
🔷• हाल ही में इटली के जिस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पाओलो रोजी
🔷• अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 दिसंबर
🔷• चीन ने विश्वभर के विभिन्न देशों के जितने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-105
🔷• हाल ही में जिस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है- कुवैत
🔷• वालमार्ट ने जिस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है- भारत
🔷• अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) जिस दिन मनाया जाता है- 11 दिसंबर
🔷• हाल ही में भारतीय मूल की जिस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है- प्रमिला जयपाल
🔷• भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है- नेपाल
🔷• आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है- विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)
🔷• हाल ही में जिस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना शुरू की है- बैंक ऑफ बड़ौदा
🔷• विश्व आर्थिक मंच 2021 यहाँ आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर
🔷• विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- जेना वोल्ड्रिज
CA In English
Click Here 👉👉 1 To 15 November Important Current Affairs
Click Here 👉👉
No comments:
Post a Comment