Daily Current Affairs In Hindi
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In English
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In Hindi
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’15 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ' 15 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा
Click Here 👉👉 Important 100 + General Science Questions
🔷Q.1. जारी ICC ODI रैंकिंग' में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. विराट कोहली
🔷Q.2. भारत ने किस देश के साथ एयरबबल व्यवस्था के तहत उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. नेपाल
🔷Q.3. 'सोशल इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर' पुरस्कार किसने जीता है ?
Ans. अशरफ पटेल
🔷Q.4. किसने संचार उपग्रह CMS-01 को लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. ISRO
🔷Q.5. किस बैंक ने विकासशील देशों के लिए एशिया पेसिफिक वैक्सीन एक्सिस फेसिलिटी की शुरुआत की है ?
Ans. ADB
🔷Q.6. किस राज्य ने विकलांग व्यक्तियों के लिए महाशरद मंच की शुरुआत की है ?
Ans. महाराष्ट्र
🔷Q.7. ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेंस 2020 रैंकिंग में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
Ans. दूसरे
🔷Q.8. किसे TIE ग्लोबल समिट 2020 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है ?
Ans. बिल गेट्स
🔷Q.9 NSDC ने शिक्षक प्रशिक्षण के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
Ans. BYJU
🔷Q.10. कहाँ इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्डकप शुरू हुआ है ?
Ans. सर्बिया
࿇══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══࿇
🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
➛ 😊 https://t.me/studyexam0624 😊
࿇══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══࿇
🔰𝐒𝐇𝐀𝐑𝐄 & 𝐒𝐔𝐏𝐏𝐎𝐑𝐓 𝐔𝐒🔰
🔰 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में - 15 दिसम्बर.....
•────────────────────────•
⬛ डाबर इंडिया लिमिटेड ने जिस बॉलीवुड स्टार को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है
🔥- अक्षय कुमार
⬛ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस को मनाया जाता है।
(National Energy Conservation day)
🔥 - प्रतिवर्ष पूरे भारत में '14 दिसम्बर'
⬛ जिस राज्य सरकार ने राज्य में शादी समारोह के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है
🔥- गुजरात
⬛ अंतरराष्ट्रीय तटस्थता दिवस (International Day of Neutrality) जिस दिन मनाया जाता है
🔥-12 दिसंबर
⬛ जिस देश ने सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया-एस.आई.आई. के साथ एक समझौते पर हस्तािक्षर किए
🔥- बांग्लादेश
⬛ इजरायल ने जिस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिये हैं
🔥- भूटान
⬛ कर्नाटक के जिस प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि का 84 वर्ष की आयु में उडुपी में निधन हो गया
🔥- बन्नंजय गोविंदाचार्य
⬛ हाल ही में जिस देश की सेना ने सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया है
🔥- सऊदी अरब
⬛ वह देश जिसने फाइजर कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है
🔥- अमेरिका
⬛ कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है
🔥- सात प्रतिशत
⬛ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टी-शर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है
🔥- महाराष्ट्र
No comments:
Post a Comment