19 December Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi



ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '    19  December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा



🔷 'अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस' कब मनाया गया है ?
Ans. 18 दिसम्बर

🔷 निकोलाई सिउका को किस देश का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ?
Ans. रोमानिया

🔷 2020 के बेस्ट फीफा प्लेयर का खिताब किसने जीता है ?
Ans. रॉबर्ट लेवांडोव्स्की And लुसी ब्रांज

🔷 गौरव अहलूवालिया को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. अल्जीरिया

🔷 हनर हाट के 23वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. नितिन गडकरी

🔷 NHAI के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू का कार्यकाल कितने माह बढ़ाया गया है ?
Ans. छह

🔷 किस राज्य ने पांच स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है ?
Ans. ओडिशा

🔷 किस कंपनी ने एंटी करप्शन टेक्नोलॉजी एंड सॉल्यूशंस पहल शुरू की है ?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट

🔷 अंगारा ए-5 स्पेस रॉकेट का सफल परीक्षण किसने किया है ?
Ans. रूस

🔷 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने परिश्रम पोर्टल का शुभारम्भ किया है ?
Ans. ओडिशा

No comments:

Post a Comment