Daily Current Affairs In Hindi
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In English
Click Here 👉👉 1 To 30 November Important Current Affairs In Hindi
ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’7 म्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ' 7 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा
• भारत में अप्रैल-सितंबर 2020 में 8.30 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ जो देश शीर्ष स्थान पर कायम है - सिंगापुर
• भारत में वित्त वर्ष 2020-2021 की पहली छमाही में विदेशी निवेश 15% बढ़कर जितने डॉलर हो गया है - 30 बिलियन अमरीकी डॉलर
• जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020
• सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जिस कोविड वैक्सीन के लिए साझेदारी की है - कोविडशील्ड
• भारत ने वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में GDP में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है -7.5%
• भारत की जो फार्मास्युटिकल कंपनी हर साल रूस के स्पुतनिक V कोविड -19 वैक्सीन की 100 मिलियन से अधिक खुराक का निर्माण करेगी - हेटेरो
• सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जिन कंपनियों के साथ कोविड -19 वैक्सीन ‘कोविशीशील्ड’ के लिए साझेदारी की है- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका
• जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020
• राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जिस कंपनी के साथ देश के सबसे बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं- लार्सन एंड टुब्रो
• फीफा की फाइनल रैंकिंग 2020 की लिस्ट में यह देश शीर्ष स्थान पर है - बेल्जियम
• भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के अपने जिस समकक्ष के साथ अभी हाल ही में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है - शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायद अल नाहयान
• इन्हें भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता था - फ़कीर चंद कोहली
• ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए थावरचंद गहलोत ने किन सुविधाओं का उद्घाटन किसने किया है - गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल
• यह देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह बनाने में असफल रहा हैं - जर्मनी
• भारत ने जिस तारीख़ तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है - 31 दिसंबर, 2020
• कैंब्रिज डिक्शनरी में सबसे ज्यादा तलाश किये जाने वाले शब्द के तौर पर इस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020’ चुना गया है- क्वारंटाइन
Click Here 👉👉 List Of First Chief Ministers of Indian States
CA In English
Click Here 👉👉 1 To 15 November Important Current Affairs In English
Click Here 👉👉 1 To 20 November Important Current Affairs In English
Click Here 👉👉
No comments:
Post a Comment