13 June Important Current Affairs
1. हाल ही में जिस देश ने कच्चे तेल (Crude Oil) के निर्यात के लिये कीमतों में कम-से-कम बीते दो दशकों में सर्वाधिक वृद्धि की है?
- सऊदी अरब
2. हाल ही में जिस भारतीयों को ‘नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है?
- रंजीत कुमार
3. हाल ही में जिस संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है?
- आईआईटी हैदराबाद
4. उत्तराखंड के जिस जिले में राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क खोला गया है?
- हल्द्वानी
5. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
- पंजाब
6. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस जिस दिन मनाया जाता है?
-12 जून
7. वह राज्य सरकार जिसने अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्धव कराने की कार्य योजना तैयार की है?
- उत्तर प्रदेश
8. महिंद्रा फाइनेंस के साथ जिसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है?
- मारुती सुजुकी
9. हाल ही में जिस राज्य के मंत्रिमंडल ने गौ-वध निरोधक (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंज़ूरी दे दी है?
- उत्तर प्रदेश
10. विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) जिस दिन मनाया जाता है?
-9 जून
No comments:
Post a Comment