15 June Important Current Affairs
1. कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने ‘लॉकडउाउन’ के दौरान पिछले दो महीनों में जितने करोड़ रूपए का भुगतान किया है-11540 करोड़ रूपए
2. केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट एवं परमिट की वैद्यता जब तक बढ़ाने का निर्णय लिया है-30 सितंबर
3. हाल ही में जिस पहले अरब देश ने अपना ‘मंगल मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की है- संयुक्त अरब अमीरात
4. वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्था (सीएसआईआर) की पालमपुर स्थित अनुसंधान इकाई आईएचबीटी ने हींग और केसर की खेती के लिए जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- हिमाचल प्रदेश
5. केंद्र सरकार ने बीएस-VI श्रेणी के सभी वाहन पर जिस रंग की एक पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है- हरा
6. हाल ही में ‘येल विश्वविद्यालय’ द्वारा द्विवार्षिक रूप से जारी किये जाने वाले 'पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक' में भारत 180 देशों में जितने स्थान पर रहा-168
7. स्विट्जरलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- मोनिका कपिल मोहता
8. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 जून
9. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया- आंध्र प्रदेश
10. भारत और जिस देश ने हाल ही में बिजली क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं- डेनमार्क
11. साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण जिस दिन लगेगा-21 जून
12. पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में जिस तारीख तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है-30 जून
13. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस शहर को राज्य की समर कैपिटल (ग्रीष्मकालीन राजधानी) घोषित कर दिया है- गैरसैंण
14. राहुल श्रीवास्तव को जिस देश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- रोमानिया
15. विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य में COVID स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए जितने करोड़ रुपये का ऋण दिया है-1,950 करोड़ रुपये
16. हाल ही में जिस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है- बांग्लादेश
17. मर्सर (Mercer) के ‘2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर जो है- मुंबई
18. जिस देश के मानवरहित सबमर्सिबल ने हाल ही में महासागर के नीचे विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है-चीन
19. वह राज्य सरकार जिसने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार खोजने हेतु ‘रोज़गार सेतु’ पोर्टल लॉन्च किया है- मध्य प्रदेश
20. रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 में भारत की जीडीपी ग्रोथ जितनी रहने का अनुमान लगाया है-9.5 प्रतिशत
No comments:
Post a Comment