3 February Important Current Affairs In Hindi

 

Daily Current Affairs In Hindi



ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’3 February 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '   3  February 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा


1)हाल ही में उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTDS) दिवस 30 जनवरी को मनाया गया है|

▪️उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTDS) दिवस

👉1st -2020

👉2nd -2021


(2)आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में 9 फरवरी से 26 मार्च तक होगा 

▪️ICC 

👉मुख्यालय- दुबई

👉अध्यक्ष- ग्रेग बार्कले

👉 स्थापना- 15 June 1909


(3)भारत की वित्त मंत्री ने इस साल के आम बजट के लिए केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है

👉वित्त मंत्री - निर्मला सीतारमण


(4)मिशन भागीरथ तेलंगाना राज्य के प्रत्येक गाँव और शहर के परिवारों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक परियोजना है।

▪️प्रत्येक गाँव और शहर के परिवारों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध

👉प्रथम राज्य- गोवा

👉द्वितीय राज्य -तेलंगाना

▪️तेलंगाना

👉राजधानी - हैदराबाद

👉 मुख्यमंत्री- के॰ चंद्रशेखर राव

👉राज्यपाल-तमिलिसै सौंदरराजन


(5)एयरटेल मोबाइल नेटवर्क प्रदाता द्वारा देश का पहला 5G रेडी नेटवर्क हैदराबाद में प्रदर्शित किया गया है|


👉भारत का पहला पेमेंट बैंक-एयरटेल पेमेंट बैंक

👉प्रथम 3G नेटवर्क प्रदाता- Mahanagar Telephone Nigam (MTNL)


(6)हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी एशिया प्रशांत व्यक्तिगत स्वास्थ्य सूची में भारत का स्थान 10वां है|

▪️इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट

1st - सिंगापुर

11th(Last)- इंडोनेशिया


(7) हाल ही में महाराष्ट्र जिसने ऐतिहासिक जेलो के पर्यटन हेतु जेल पर्यटन पहल की शुरू की है|

▪️महाराष्ट्र

👉राजधानी - मुंबई

👉मुख्यमंत्री- उद्धव ठाकरे 

👉राज्यपाल- भगत सिंह कोश्यारी


(8) हाल ही में जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश में GDP की 11% वृद्धि रहने का अनुमान लगाया गया है|


(9) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में कृषि क्षेत्र के लिए ऋण को बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है|


(10) काजा कलास, रिफार्म पार्टी की नेता एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है|

▪️एस्टोनिया

👉 राजधानी -ताल्लिन्न

👉 मुद्रा -यूरो


Click Here 👉👉  December 2020 Important Current Affairs In Hindi

Click Here 👉👉  December  2020  Important Current Affairs In English

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆



No comments:

Post a Comment