4 February Important Current Affairs In Hindi

  

Daily Current Affairs In Hindi


ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’4 February 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '   4  February 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचा




Q.1.  विश्व वेटलैंड्स दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 02 फरवरी

Q.2. किस राज्य सरकार ने 'हर घर पानी हर घर सफाई' मिशन की शुरुआत की है ?
Ans. पंजाब

Q.3. ऑक्सफ़ोर्ड ने किस शब्द को वर्ष 2020 का हिंदी शब्द घोषित किया है ?
Ans. आत्मनिर्भरता

Q.4.  किस देश ने मिश्र में आयोजित हैंडबॉल विश्व चैम्पियनशिप' का खिताब जीता है ?
Ans. डेनमार्क

Q.5.  किसकी आत्मकथा बाय मेनी ए हैप्पी एक्सीडेंट लांच की गयी है ?
Ans. हामिद अंसारी

Q.6. पहली एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक किसने जीते हैं ?
Ans. भारत

Q.7.  फेसबुक ने अपना मुख्य अनुपालन अधिकारी किसे नियुक्त किया है ?
Ans. हेनरी मोनिज

Q.8.  The Little Book of Encouragement' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. दलाई लामा

Q.9.  NP Trong को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया है ?
Ans. वियतनाम

Q.10. भारत का पहला जेंडर पार्क केरल के किस शहर में स्थापित किया जाएगा ?
Ans. कोझीकोड


Click Here 👉👉  The Hindu Vocabulary_31_January_2021 

Click Here 👉👉  December 2020 Important Current Affairs In Hindi

Click Here 👉👉  December  2020  Important Current Affairs In English

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆


No comments:

Post a Comment