10 August Important Current Affairs In Hindi

 

Daily Current Affairs



Click Here 👉  Today THE HINDU 👈Vocabulary

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’10 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '10 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

1. करल के जिस एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान 7 अगस्‍त 2020 को दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया- कोझिकोड कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(कारीपुर एयरपोर्ट)

2. सघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए अध्‍यक्ष हैं-प्रदीप कुमार जोशी

3. CRPF के नए महानिदेशक का नाम है- पी. एस. रानीपसे

4. कद्र सरकार ने चंबल के बीहड़ को कृषि योग्‍य भूमि बनाने की योजना जिस इंटरनेशनल संगठन के वित्‍तीय सहयोग से करने की घोषणा की है- विश्‍व बैंक

5. शरीलंका के संसदीय चुनाव में जिसके नेतृत्‍व वाली श्रीलंकन पीपुल्‍स पार्टी को बहुमत हासिल हुआ- महिंदा राजपक्षे

6. ICC T20 पुरुष विश्‍व कप 2021 की मेजबानी की जिम्‍मेदारी जिस देश को मिली है- भारत

7. ICC ने महिला एकदिवसीय विश्‍व कप 2022 की मेजबानी की जिम्‍मेदारी जिस देश को मिली है- न्‍यूजीलैंड

8. RBI ने तनावग्रस्त लोन (stressed assets) को बिना एनपीए (NPA) घोषित किए, उसकी रीस्ट्रक्चरिंग का सुझाव देने के लिए जिसकी अध्‍यक्षता में कमेटी का गठन किया है- केवी कामत

9. नशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NDMC) के नए CMD (Chairman-cum-Managing Director) हैं- सुमित देब

10. कद्रीय शिक्षा मंत्री 'रमेश पोखरियाल' ने जिस राज्‍य में ‘भारतीय प्रबंधन संस्‍थान’ (IIM) की बिल्डिंग की आधारशिला रखी है- हिमाचल प्रदेश

11. जिस केंद्र शासित प्रदेश में "ई-ज्ञान मित्र" मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया गया- दादर और नागर हवेली और दमन-दीव

 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢👇👇👇👇
👉भारत आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 की योजना के अनुसार मेजबानी करेगा। 

👉शर्ली एन ग्रेऊ जिनका हाल ही में निधन हो गया साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी थीं। वह एक प्रसिद्ध फिक्शन लेखिका थीं और उन्होंने पुलित्जर पुरस्कार जीता था। 

👉पी एस रानीप्से को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है।

👉भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर बैंक के खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों की आर्थिक रूप से सरक्षा के लिए स्मार्ट प्लान शॉप पैकेज पॉलिसी प्रदान की है।

👉UNESCO ने भारत में सुनामी तैयारी को लागू करने वाला पहला राज्यऑडिशा को घोषित किया है

👉भारतीय रेलवे ने रेलवे के वास्तविक समय की निगरानी के लिए पूरे भारत में ओएचई निरीक्षण ऐप शुरू किया है। एप्लिकेशन तकनीकी देरी के कारण होने वाली ट्रेन देरी और लंबी प्रतीक्षा को कम करने में सहायता करेगा। 

👉विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है विश्व आदिवासी दिवस का उद्देश्य है आदिवासी लोगों की विशिष्ट पहचान संस्कृति इतिहास और भाषा को जागरूक करना है. इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र (UN) ने की थी

👉परोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

No comments:

Post a Comment