1 November Important Current Affairs In Hindi

Daily Current Affairs

👉 

Click Here  👉  Today The Hindu   👈Vocabulary

ExamMISSION आपके लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स लाता है जो भारत और विदेश से सम्बंधित ’1  नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, '1 November  2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

🎯🏆  EXAM MISSION 🏆🎯
_─⊱━━━━━━━━━━━⊱⊰━━━━━━━━━━━⊰─_
*JOIN TELEGRAM*
╔════════════════════╗ 
 *👉  Exam Mission📔📕
https://t.me/Exam_mission   *
╚════════════════════╝

• दवा निर्माता कंपनी सैनोफी और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) ने अपने संभावित कोविड-19 टीके की जितने करोड़ खुराक कोवैक्स केंद्र को देने पर सहमित जताई है- 20 करोड़ खुराक

• विश्व स्ट्रोक दिवस जिस दिन मनाया जाता है -29 अक्टूबर

• हाल ही में उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने वहाँ के नागरिकों को जिस देश से आने वाली 'येलो डस्ट' के बादलों के संपर्क से बचने के लिये घरों के अंदर रहने का आग्रह किया है- चीन

• हाल ही में जिस राज्य में एक 100 मिलियन वर्ष पुरानी एनिग्माचन गोलम (Aenigmachanna Gollum) नामक मछली को देखा गया है- केरल

• हाल ही में जिस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है- गुजरात

• हाल ही में जिस देश ने मध्य एशियाई देशों में ''प्राथमिकता'' वाली विकास परियोजनाओं के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने का घोषणा किया- भारत

• यूएन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 जिसने जीता है- ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन

• वह राज्य सरकार जिसने बिना परमिट के राज्य में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है- आंध्र प्रदेश

• वह देश जिसने हाल ही में भारतीय नौसेना को एफ-18 नौसैनिक लड़ाकू जेट देने की पेशकश की है- अमेरिका

• जिस राज्य ने अंतर्जातीय विवाहित जोड़ों को प्रोत्साहन प्राप्त करने में मदद करने हेतु एक पोर्टल लॉन्च किया है- ओडिशा

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने ’धरनी’ पोर्टल लॉन्च किया है- तेलंगाना

• जिसने 'इंटरनेट के लिए सिक्योर एप्लिकेशन' नामक एक संदेश अनुप्रयोग विकसित किया है- भारतीय सेना

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 600 रुपए में कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है- उत्तर प्रदेश

CLICK HERE  👇👇
• भारतीय स्टेकट बैंक ने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक के साथ जितने अरब अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- एक अरब अमरीकी डॉलर

• पुरुष वर्ग में 100 मीटर के विश्व चैंपियन क्रिस्टियन कोलमैन पर डोपिंग नियंत्रण से जुड़े तीन नियमों का उल्लंघन करने के लिए जितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है- दो साल

• चीन जिस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला क्लाउड कंप्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है- तिब्बत

• भारत ने जिस राष्ट्र की सशस्त्र सेना से 11,000 कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम खरीदे हैं- संयुक्त राज्य अमेरिका 

• 7 नवंबर को ISRO द्वारा जिस उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा- EOS -1

• भारत ने विकास परियोजनाओं के लिए मध्य एशिया के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट का जितना विस्तार करने का निर्णय लिया है- 1 बिलियन अमरीकी डॉलर

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस राष्ट्र के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है- कंबोडिया

• संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के लिए तीन हथियार प्रणालियों की संभावित बिक्री को मंजूरी दी है- ताइवान

• भारत और जिस देश ने हाल ही में 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता के बाद भू-स्थानिक सहयोग को लेकर बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौते (बीईसीए) पर हस्ताक्षर किया- अमेरिका

• केंद्रीय भूगर्भ जल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) के नए निर्देश के अनुसार पीने योग्य पानी का दुरुपयोग भारत में 1 लाख रुपये तक के जुर्माना और कितने साल तक की जेल की सजा के साथ दंडनीय अपराध होगा-5 साल

• हाल ही में जिस देश ने डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा है- पोलैंड

• वह राज्य जो ‘प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना’ को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है- उत्तर प्रदेश

• अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज जिसे नियुक्त किया गया है- एमी कोनी बैरेट

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर 2020 को जिस राज्य में ‘किसान सूर्योदय योजना ’शुरू की- गुजरात

• हाल ही में जिस देश को 35 साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के संचालक मंडल की अध्यक्षता मिली है- भारत

👆👆 SHARE  &  SUPPORT US👆👆

No comments:

Post a Comment